Row Over Caste Remark: थमा नहीं है राहुल गांधी की जाति का विवाद, अब बीजेपी नेता ने साधा निशाना- 'लोगों को बुद्धु...'
Pradeep Bhandari Attacks: बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. प्रदीप भंडारी ने राहुल पर देश को जाति और धर्म के नाम पर बांटने का आरोप लगाया.
Row Over Caste Remark: लोकसभा में मंगलवार (30 जुलाई) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद अनुराग ठाकुर की टिप्पणी पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. इस कड़ी में अनुराग ठाकुर की टिप्पणी पर बुधवार (31 जुलाई) को बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने प्रतिक्रिया दी. जहां कांग्रेस नेताओं ने अनुराग ठाकुर की टिप्पणी को असंवेदनशील बताया तो वहीं बीजेपी नेताओं ने इस मुद्दे पर राहुल गांधी पर ही निशाना साधा.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी (Pradeep Bhandari) ने अनुराग ठाकुर के बयान पर न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की. प्रदीप भंडारी ने कहा, 'डिवाइडर इन चीफ (देश को बांटने वाले) राहुल गांधी हैं जिनकी राजीव गांधी फाउंडेशन के अंदर एक भी दलित नहीं है. उनके पिता राजीव गांधी ने ओबीसी समाज को बुद्धू बुलाया था जब वो आरक्षण की मांग कर रहे थे. इस देश के 30 करोड़ से ज्यादा ओबीसी लोगों को बुद्धू बुलाया था.'
देश को बांट रहे राहुल गांधी
प्रदीप भंडारी ने कहा, 'देश की जनता आज राहुल गांधी से पूछ रही है कि आप जो देश को जाति और धर्म में बांटने की कोशिश कर रहे हैं. जब आपका डिवाइड एंड रूल का एजेंडा सबके सामने आ गया है तो आप इतना घबरा क्यों रहे हो. ये देश की जनता अच्छे से जानती है कि कैसे राहुल गांधी ने एक सार्वजनिक रैली में मीडिया के लोगों की जाति पूछी थी.
मंडल कमीशन की रिपोर्ट तक लागू नहीं की
उन्होंने कहा, 'जो व्यक्ति देश के हर आदमी की राजनीति पूछना चाहे, जो व्यक्ति देश के लोगों को जाति के नाम पर बांटे, जो जातीय राजनीति करे और जिनके पिता ने ओबीसी मंडल कमीशन की रिपोर्ट तक लागू नहीं की. आज जब देश ने उनके एजेंडे को एक्सपोज कर दिया है तो राहुल गांधी बौखला गए हैं.
'दलितों के अधिकारों को छीना'
प्रदीप भंडारी बोले, 'ये देश भूला नहीं है कि कैसे दलितों के अधिकारों को कांग्रेस की कर्नाटक सरकार ने छीना, उस पैसे से लैम्बॉर्गिनी कार (Lamborghini Car) खरीदी. ये वाल्मीकि स्कैम करके ये कह रहे थे कि ये इतने करोड़ का स्कैम नहीं है बल्कि थोड़े कम करोड़ का स्कैम है. मैं कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी का एंटी एससी, एंटी एसटी , एंटी ओबीसी और एंटी इंडिया एजेंडा एक्सपोज हो चुका है.'
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की कांग्रेस ने किससे कर दी शिकायत, जाति पर बवाल से जुड़ा है मामला