भारतीय आर्मी का रॉयल कंबोडियन सशस्र बलों को तोहफा, उपहार में दिए विस्फोटक का पता लगाने वाले 4 कुत्ते
भारत की सेना ने कंबोडिया की सेना को उपहार के रूप में विस्फोटक का पता लगाने वाले चार कुत्ते दिए हैं.चार सप्ताह की ट्रेनिंग के बाद कुत्तों को सौंपा गया.
Explosive detection Dogs: भारतीय सेना ने कंबोडिया की सेना को उपहार के रूप में विस्फोटक का पता लगाने वाले चार कुत्ते दिए हैं. कंबोडिया के साथ रक्षा सहयोग के तहत 24 अक्टूबर को भारतीय सेना ने पूरे प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) के बाद विस्फोटक जांच कुत्तों को नागरिक उड़ान के माध्यम से दिल्ली से नोम पेन्ह भेजा है.
पूरे प्रशिक्षण के बाद भेजे कुत्ते
भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि आरसीएएफ कर्मियों को चार सप्ताह की ट्रेनिंग दी गई. यह प्रशिक्षण 26 सितंबर से 23 अक्टूबर 2022 तक मेरठ में सेना के रिमाउंट और पशु चिकित्सा कोर केंद्र में आयोजित किया गया था. इससे पहले भी भारतीय सेना कंबोडिया को इसी तरह के विस्फोटक जांच कुत्ते दे चुकी है. आर्मी ने 2016 में आरसीएएफ को 15 कुत्ते दिए थे. यही नहीं, कोविड-19 महामारी के बाद 4 कुत्तों को सौंपा गया था.
चार सप्ताह तक हुआ प्रशिक्षण
आरसीएएफ से कुत्तों को सौंपने से पहले भारत मे डॉग हैंडलर्स की ट्रेनिंग के लिए अनुरोध प्राप्त हुआ था, जिसके बाद ही अनुरोध को मद्देनजर रखते हुए मेरठ में सेना के रिमाउंट एंड वेटरीनरी कोर सेंटर में 26 सितंबर से 23 अक्टूबर तक आरसीएएफ कर्मियों का चार सप्ताह की ट्रेनिंग का आयोजन किया गया था.
बंग्लादेश को भी भेंट किए सैन्य घोड़े और कुत्ते
भारतीय सेना ने कंबोडिया के अलावा बंग्लादेश को भी ट्रेन्ड कुत्ते भेजे थे. वर्ष 2020 में आर्मी ने आरवीसी के द्वारा ट्रेन्ड किए गए 20 सैन्य घोड़े और लैंमाइन का पता लगाने वाले 10 कुत्ते उपहार में भेट किए थे. बता दें कि भारतीय सेना इन प्रशिक्षित कुत्तों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में करती है.
ये भी पढ़ें: