रोजगार मेला: पीएम मोदी कल करीब 51,000 नियुक्ति पत्र सौंपेंगे
Rozgar Mela 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को रोजगार मेले के तहत करीब 51,000 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.
![रोजगार मेला: पीएम मोदी कल करीब 51,000 नियुक्ति पत्र सौंपेंगे Rozgar Mela 2023: PM Modi to distribute 51000 appointment letters to newly inducted recruits in Government departments ANN रोजगार मेला: पीएम मोदी कल करीब 51,000 नियुक्ति पत्र सौंपेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/25/ac9ad06b57cf19ace4737c3ae725e0521695654444841124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rozgar Mela 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मंगलवार (26 सितंबर) को सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त युवाओं को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री उन्हें संबोधित भी करेंगे. रोजगार मेला देशभर में 46 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. इस पहल का समर्थन करने वाले केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों-केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां हुई हैं.
देशभर से चयनित नई भर्तियां डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालय शामिल हैं.
पीएमओ ने कहा?
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा, ''रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है. सरकार का मानना है कि रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा.''
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि नवनियुक्त नियुक्तियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है, जहां 'कहीं भी किसी भी डिवाइस' सीखने के प्रारूप के लिए 680 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं.
नियुक्ति पत्र वितरण के बाद पीएम मोदी भारत मंडपम में छात्रों और युवा प्रोफेशनल्स से संवाद करेंगे. यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे होगा. पीएम मोदी छात्रों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में स्थित विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों के कुलपतियों, प्रधानाचार्यों और फैकल्टी को भी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम को संबोधित करेंगे.
बता दें कि पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो प्रसारण 'मन की बात' में कहा कि वह भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. मैं चाहता हूं कि अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं तो 26 सितंबर को होने वाले इस कार्यक्रम को जरूर देखें और इसमें शामिल हों.
पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया, कहा- '...यही सच्ची धर्मनिरपेक्षता है'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)