Rozgar Mela 2023: आज देशभर में 44 जगहों पर लगेगा रोजगार मेला, PM मोदी 70 हजार से ज्यादा लोगों को बांटेंगे नियुक्ति पत्र
PM Modi To Distribute Appointment Letters: देशभर के 44 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. पीएम मोदी चुने गए 70 हजार युवाओं को वर्चुअल माध्यम से जुड़कर नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे.
Rozgar Mela 2023 Program: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (22 जुलाई) को लगभग 70,000 युवाओं को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने शुक्रवार (21 जुलाई) को एक बयान में कहा कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन युवाओं को संबोधित भी करेंगे.
यह रोजगार मेला देशभर के 44 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. केंद्र सरकार के विभागों के साथ साथ राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में ये भर्तियां की जा रही हैं. पीएमओ ने कहा कि देशभर से चुने गए इन युवाओं को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाएगा.
इन विभागों में होंगी युवाओं की नियुक्तियां
पीएमओ ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये युवा राजस्व विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, जल संसाधन विभाग, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और गृह मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में सरकार में शामिल होंगे.
'कर्मयोगी प्रारंभ' के माध्यम से दिया जाएगा प्रशिक्षण
बयान में कहा गया, ‘‘रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला एक प्रयास है. इसके ज्यादा रोजगार सृजन और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए सार्थक अवसर उपलब्ध कराने और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए प्रेरक भूमिका निभाने की उम्मीद है.’’
इसमें कहा गया है कि रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा. नवनियुक्त व्यक्तियों को ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर भी मिलेगा. कर्मयोगी प्रारंभ विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त व्यक्तियों के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम है.