RP Singh Slams Congress Over Jagdish Tytler: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद, रविवार (26 मार्च) को दिल्ली का राजघाट में कांग्रेस के संकल्प सत्याग्रह में पार्टी नेता जगदीश टाइटलर के शामिल होने पर बीजेपी नेता आरपी सिंह ने निशाना साधा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीजेपी नेता आरपी सिंह ने जगदीश टाइटलर को सिखों का हत्या कहकर संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस के सत्याग्रह पर सवाल खड़ा किया कहा कि यह सिखों के हत्यारे को फिर से स्थापित करने का प्रयास है. 


क्या बोले आरपी सिंह?


बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने अपने बयान में कहा, ''यह स्पष्ट है, वे (कांग्रेस) किस प्रकार का सत्याग्रह कर रहे हैं. इस सत्याग्रह में सिखों का हत्यारा (जगदीश टाइटलर) शामिल हुआ.  कांग्रेस टाइटलर के बिना नहीं रह सकती. कांग्रेस के हर कार्यक्रम में पार्टी की ओर से उन्हें आमंत्रित किया जाता है. इससे साफ है कि यह सत्याग्रह है या सिखों के हत्यारे को फिर से स्थापित करने का प्रयास है.''



बता दें कि इससे पहले 2022 के दिल्ली नगर निगम चुनाव के दौरान टाइटलर को लेकर कांग्रेस बीजेपी के निशाने पर आ गई थी. कांग्रेस ने तब नगर निगम चुनाव को लेकर पार्टी की चुनाव समिति के 20 सदस्यों में टाइटलर को भी जगह दी थी. इससे पहले लंबे वक्त तक टाइटलर 1984 के सिख विरोध दंगों में शामिल होने के कथित आरोपों के चलते कांग्रेस में हाशिये पर थे.


कांग्रेस ने क्यों किया संकल्प सत्याग्रह?


कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुरुवार (23 मार्च) को गुजरात की सूरत अदालत ने 2019 के 'मोदी सरनेम' वाले मानहानि मामले में दो वर्ष कारावास की सजा सुनाई थी, जिसके चलते कांग्रेस नेता की लोकसभा सदस्यता रद्द हो गई. राहुल गांंधी को सुनाई गई सजा और उनकी संसद सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस बीजेपी नीत केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर है. कांग्रेस पूरे प्रकरण को 'लोकतंत्र पर हमले' से जोड़कर बता रही है. सरकार के खिलाफ अपने अभियान के तहत कांग्रेस ने रविवार (26 मार्च) को दिल्ली के राजघाट पर एक दिवसीय 'संकल्प सत्याग्रह' का आयोजित किया. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए.


यह भी पढ़ें- 'प्रियंका जी बताएं कौन से कांग्रेसी ने खून बहाया', पलटवार करते हुए बीजेपी बोली- हमें तो इतिहास में...