(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ट्रेन से शराब की तस्करी करते 12 महिलाओं को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार, 1536 बोतलें बरामद
Railway News: गिरफ्तार की गई सभी महिलाएं अवैध शराब की तस्करी करती थीं. शिकायत मिलने के बाद आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ लिया. इनके पास शराब की बोतलें मिली हैं.
Railway Crime: पश्चिम रेलवे (Western Railway) के मुताबिक पिछले कई दिनों से वापी और बगवाड़ा के बीच यात्री ट्रेनों में अनावश्यक रूप से बार-बार अलार्म की जंजीर खींचने के मामलों को देखते हुए आरपीएफ (RPF) की टीम ने निगरानी बढ़ाते हुए 12 महिलाओं को अवैध शराब ले जाते हुए गिरफ्तार कर लिया. इनके पास बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की गई हैं. आरोपित महिलाओं के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित के मुताबिक अनावश्यक अलार्म चेन खींचने के बढ़ते मामलों को देखते हुए आरपीएफ ने इन संदेहास्पद मामलों पर लगातार गुप्त निगरानी की. 6 फरवरी 2022 को वापी-बगवाडा रेलवे क्षेत्र के पश्चिम में रेलवे ट्रैक के पास भारी सामान ले जा रही 12 महिलाओं को आरपीएफ की टीम ने संदिग्ध गतिविधि के आधार पर रोककर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान महिलाओं से पता चला कि उनके पास अवैध शराब है. इन महिलाओं की जांच के लिए आरपीएफ पोस्ट, वापी लाया गया, जिसमें करीब 32 बॉक्सों में 1536 बोतलें मिलीं.
आगे की जांच में यह पाया गया कि अवैध शराब के धंधे में शामिल महिलाओं में से एक महिला वापी स्टेशन से ट्रेन में बैठती थी और वापी-बगवाड़ा सेक्शन में अलार्म चेन खींचती थी, जिसके बाद अन्य बाहरी महिलाएं ट्रेन में चढ़ जाती थीं. सभी 12 बाहरी महिलाओं का कोविड टेस्ट कराने के बाद उनके पास से मिली अवैध शराब के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें जीआरपी, वापी को सौंप दिया गया है. इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः REET Paper Leak मामले में सरकार ने लिया बड़ा फैसला, सीएम अशोक गहलोत बोले- रद्द होगी परीक्षा