रेलवे का सामान चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, कई चोर आरपीएफ की गिरफ्त में
ट्रक का पता लगाने के लिए टीमों का गठन किया गया था और 12 घंटे के भीतर ही बरामद कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मुंबई मध्य रेल, आरपीएफ ने रेलवे की सामग्री की चोरी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है . मध्य रेल आरपीएफ इंटेलिजेंस विंग और कुर्ला आरपीएफ कर्मियों ने मिल कर रिकॉर्ड समय मे दिनांक 18/8/2020 को रेलवे सामग्री की एक बड़ी चोरी का मामला पकड़ा है जिसमे 17 व्यक्तियों को ओएचई सामग्री, वजन 34 मीट्रिक टन, के साथ गिरफ्तार किया ,इस सामग्री की कीमत 25.6 लाख रुपये है.
इंटेलिजेंस विंग से प्राप्त जानकारी के आधार पर, इंस्पेक्टर आरपीएफ, कुर्ला ने कुर्ला इलाके में छापेमारी की और 17 व्यक्तियों को एक ट्रक, एक स्कूटी, 15 ऑक्सीजन सिलेंडर, 5 वाणिज्य गैस सिलेंडर और 9 गैस कटर के साथ सामग्री बरामद की. यह भी पता चला कि एक ट्रक सामग्री पहले ही बाहर जा चुकी है
ट्रक का पता लगाने के लिए टीमों का गठन किया गया था और 12 घंटे के भीतर ही बरामद कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ओएचई सामग्री कुर्ला में ओएचई की स्थापना के लिए खरीदी गई थी और डीजल शेड, कुर्ला के पास पड़ी थी.
हम आपको बता दें कि मुंबई मध्य रेलवे कुछ दिन पहले ही ड्रोन कैमरे की मदद से अपने रेलवे परिक्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रख रही है और उसके लगातार परिणाम भी दिख रहे हैं