बोरीवली में RPI नेता मनीष हर्षे का अपहरण कर कलवा खाडी में फेंका, दो आरोपी गिरफ्तार
आरपीआई नेता मनीष हर्षे के अपहरण मामले में मुंबई पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पुरानी रंजिश और गाली- गलौज के कारण हर्षे का अपहरण किया था.
मुंबईः मुंबई के बोरीवली के गोराई इलाके में रहने वाले एक आरपीआई नेता मनीष हर्षे के अपहरण की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. मुंबई पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पता चला कि दोनों ने पुरानी रंजिश और गाली-गलौज के कारण हर्षे का अपहरण किया था. दोनों ने बताया कि उन लोगो ने कलवा पुल से मनीष को खाड़ी में फेंक दिया, जिसकी तलाश जारी है.
आरपीआई आठवले गुट का नेता मनीष हर्षे बोरीवली पूर्व गोराई शिवसागर इमारत में अपनी मां और पत्नी के साथ रहता है. वह आरपीआई आठवले गुट का ब्राह्मण आघाड़ी का मुम्बई अध्यक्ष है. हर्षे पत्नी बैंक में काम करती है जबकि बेटा कनाडा में काम करता है.
सीसीटीवी में नजर आए आरोपी मंगलवार की शाम जब मनीष हर्षे घर नहीं आये तो उनकी पत्नी ने इसकी सूचना बोरीवली पुलिस को दी.बोरीवली पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी पहुंचे. आसपास की सीसीटीवी जब पुलिस ने खंगाला तो देखा कि मनीष को साथ कुछ लोग मारपीट करके जबरदस्ती ऑटोरिक्शा में बिठा रहे है.
अहमदनगर से आरोपी गिरफ्तार सीसीटीवी के आधार पर बोरीवली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू की. इधर, क्राइम ब्रांच यूनिट 11 के अधिकारी भी तलाश में जुट गए. क्राइम ब्रांच को खबर मिली कि अपहरणकर्ता नाशिक की तरफ गए हैं. क्राइम ब्रांच के दो अधिकारी नाशिक पहुंचे तो वहां पता चला कि वे अहमदनगर की तरफ रवाना हुए हैं. दोनों अधिकारियों ने दो आरोपियों को संगमनेर से गिरफ्तार कर लिया.
हर्षे की तलाश जारी आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 5 साल पहले मनीष हर्षे से उन लोगों से मारपीट हुई थी. 3 नवम्बर को भी मनीष ने उन लोगो को अपने घर के सामने ही गाली देना शुरू किया जिससे गुस्सा होकर दोनो ने मनीष को जबरदस्ती ऑटोरिक्शा में बिठाया. खूब शराब पिलाकर उसकी ऑटो में ही जमकर पिटाई की और कलवा के पुल से खाड़ी में फेंक दिया. पुलिस और क्राइम ब्रांच के अधिकारी मनीष की तलाश कर रहे है.
यह भी पढ़ें-
SRH vs RCB, Eliminator: सनराइजर्स हैदराबाद ने बैंगलोर को हराया, केन विलियमसन रहे जीत के हीरो
कोरोना वायरस: दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड, पहली बार 24 घंटे में आए 7000 से अधिक नए मामले