RRB-NTPC Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में कथित अनियमितताओं के विरोध में अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) समेत कई छात्र संगठनों ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है. इसको लेकर बिहार के अलग जिलों में आज सुबह से प्रदर्शन देखने को मिल रहा है जिसका महागठबंधन समेत कई पार्टियों का साथ मिला.
पटना के अशोक राजपथ में साइंस कॉलेज के पास छात्रों ने हंगामा किया तो वहीं भिखना पहाड़ी मोड़ के पास छात्रों ने रोड जाम कर टायर जलाकर आगजनी की. वहीं, सुपौल में जन अधिकार पार्टी के समर्थकों ने बिहार बंद को सफल बनाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सहरसा से राघोपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.
बीजेपी ने बताया राजनीतिक साजिश
बीजेपी ने इसे एक राजनीतिक साजिश करार किया है. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि बिहार बंद में कहीं भी छात्र नहीं है. उसमें राजनीतिक दलों के लोग शामिल हैं. छात्रों से अपील है कि वो किसी के बहकावे में न आए. उन्होंने कहा कि, कल केंद्रीय रेल मंत्री से बात हुई तो रेल मंत्री ने आश्वस्त किया कि हां, दूसरी परीक्षा की कोई जरूरत नहीं है. एक ही परीक्षा होगी. रेल मंत्री ने कमेटी भी बनाई है. अब आंदोलन का कोई मतलब ही नहीं है.
सुशील मोदी ने कहा, रेलवे और बिहार सरकार से अपील है कि छात्र जो पटरी पर आए हैं, वो कोई अपराधी नहीं है. उन पर दंडात्मक कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. छात्र इसमें अब आंदोलन में नहीं है. 24 और 25 को जो आम विद्यार्थी सड़क पर आया था वो आज नहीं है. अभी राजनीतिक दलों के छात्र संगठनों के लोग हैं. जब सरकार उनकी समस्याओं का निदान कर रही है तो आंदोलन क्यों?
छात्रों को उलझाने का बीजेपी कर रही प्रयास- पप्पू यादव
जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सुशील मोदी पर कहा कि बिना कागज के मसला सुलझने का दावा करके छात्रों को उलझाते हैं. छात्रों पर गोली लाठी चलेगी तो हम मरने से पीछे नहीं हटेंगे. पटना साइंस कॉलेज के सामने पप्पु यादव की पार्टी जाप की छात्र इकाई ने सड़क जाम किया. साथ ही सड़कों पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया.
आरजेडी ने बिहार बंद का किया समर्थन
सिवान में बिहार बंद के दौरान छात्रों के समर्थन में आरजेडी के विधायक और बिहार के पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी भी सड़क पर उतरे. इस दौरान उनके साथ सड़क पर सैकड़ों की संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता दिखे और सबने बिहार बंद को सफल बनाने का आह्वान किया. सहरसा में भी बंद का असर दिखा. यहां छात्रों के समर्थन में आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाए और सड़क पर आगजनी की. प्रदर्शन में आरजेडी के जिलाध्यक्ष ताहिर, गौतम कृष्ण, पूर्व सांसद लवली आनंद समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
खान सर ने की छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील
वहीं, आज सुबह खान सर ने छात्रों से अपील की थी कि वे किसी भी हाल में बिहार बंद का समर्थन न करें. खान सर ने इस संबंध में वीडियो जारी किया था. उन्होंने कहा है कि अब तक क्या क्या बात हुई है और रेल मंत्रालय या बोर्ड क्या करेगा इसकी भी उन्होंने जानकारी दी है. अब मामले को गंभीरता से लिया गया है, ऐसे में छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.
छात्रों की ये है मांग
आंदोलनकारी छात्रों की मांग है कि जो परिणाम घोषित किए गए हैं उसे सरकार रद्द कर फिर से उत्तर पत्रक का मूल्यांकन कर रिजल्ट घोषित करें. छात्रों ने कहा कि लॉज में पढ़ रहे छात्रों को जबरन पुलिस खिंच खिंचकर बेरहमी से मारपीट की है, जो सरकार की तालिबानी रवैये को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें.