RRB NTPC Protest: Khan Sir ने Youtube पर की छात्रों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील, जानिए क्या कुछ कहा
Khan Sir Appeal to Students: खान सर ने कहा- सभी छात्रों के लिए जरूरी सूचना है. 28 जनवरी को किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लें, ये आपके लिए गलत साबित होगा.
![RRB NTPC Protest: Khan Sir ने Youtube पर की छात्रों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील, जानिए क्या कुछ कहा RRB NTPC Protest: khan sir appeal to students not join bihar bandh today RRB NTPC Protest: Khan Sir ने Youtube पर की छात्रों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील, जानिए क्या कुछ कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/81b49218262b64ecd59357f6a2fa60b2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khan Sir Appeal to Students: आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा को लेकर मचे बवाल में छात्रों को भड़काने के आरोपों से घिरे खान सर ने छात्रों से प्रदर्शन खत्म करने की मांग की है. खान सर ने यूट्यूब पर अपलोड किए एक वीडियो में कहा है कि पीएमओ और रेलवे ने छात्रों की सभी मांगों को मान लिया है, इसलिए वह आज बंद और प्रदर्शन में हिस्सा न लें. ये बहुत गलत होगा. खान सर की अपील के बावजूद बिहार बंद के लिए छात्र सड़कों पर उतर गए हैं.
किसी भी अफवाह या फेक न्यूज़ पर विश्वास न करें- खान सर
वीडियो जारी कर खान सर ने कहा, ''सभी छात्रों के लिए जरूरी सूचना है. 28 जनवरी को किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लें, ये आपके लिए गलत साबित होगा. पीएमओ और रेलमंत्री स्टूडेंट्स की मांग पर सहमत हैं. रेल मंत्री ने कहा है कि बोर्ड 20 गुना ज्यादा रिजल्ट देगा और नंबर रिपीट नहीं होंगे. एनटीपीसी वालों की समस्या खत्म हो गई है. पीएम मोदी का भी इसमें दखल था, इसलिए आसानी से सहमति बन गई.’’ उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह या फेक न्यूज़ पर विश्वास न करें.
यूपी-बिहार समेत देश के दूसरे राज्यों में फैल रही आग
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की NTPC परीक्षा के नतीजों को लेकर छात्र बेहद गुस्से में हैं. 24 जनवरी को शुरू पटना से शुरू हुई आंदोलन की आग बिहार की सीमा लांघकर यूपी समेत देश के दूसरे राज्यों में फैल रही है और अब खान सर समेत पटना के छह शिक्षकों पर दर्ज केस ने आग में घी डालने का काम किया है. नतीजा आज बिहार बंद है.
कैंप लगाकर अभ्यर्थियों की शिकायतें दर्ज करेगा बोर्ड
बिहार बंद को देखते जयपुर, दिल्ली से लेकर पटना और रांची तक रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ट्रेनों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. रेलवे की भर्ती परीक्षा में कथित धांधली को लेकर कल दिल्ली, जयपुर और रायपुर में भी प्रदर्शन हुए. उधर प्रयागराज में रेलवे भर्ती बोर्ड ने भी छात्रों की नाराज़गी दूर करने के लिए अनूठी पहल शुरू करने का फैसला किया है. भर्ती बोर्ड इसके तहत आज से जगह जगह कैंप लगाकर नाराज अभ्यर्थियों की शिकायतें दर्ज करेगा.
यह भी पढ़ें-
RRB NTPC Protest: JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मांग- 'खान सर' समेत सभी कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ केस वापस ले रेलवे
RRB-NTPC Result: रेलवे परीक्षा के विरोध में बिहार बंद, हाजीपुर-समस्तीपुर समेत कई जगहों पर प्रदर्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)