नई दिल्लीः रेलवे भर्ती बोर्ड ने युवाओं के लिए खुशखबरी लेकर आई है. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) जयपुर ने उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. बोर्ड की ओर से ये भर्ती अप्रेंटिस के कई पदों पर की जाएगी. ऐसे में कोई उम्मीदवार नौकरी पाने को लेकर इच्छुक है तो आज ही आवेदन करें.
नौकरी के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तय की गई है. उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है.
रेलवे की ओर से ट्रेड अपरेंटिस पोस्ट के लिए 2029 पदों पर भर्यियां निकाली गई है. आवेदन जमा करने की शुरुआती डेट 8 नवंबर, 2019 है जबकि पंजीकरण 08 दिसंबर, 2019 को शाम 5 बजे तक कर सकते हैं. सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क लिया जाएगा.
निर्धारित समय में ही उम्मीदवारों को फॉर्म भरा जाएगा तभी मान्य होगा. उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.
CBSE Board exam date 2020: प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 15 फरवरी से बोर्ड एग्जाम
रेलवे में निकली भर्तियां, जानें- कब तक है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख
एबीपी न्यूज़
Updated at:
06 Nov 2019 05:19 PM (IST)
आवेदन जमा करने की शुरुआती डेट 8 नवंबर, 2019 है जबकि पंजीकरण 08 दिसंबर, 2019 को शाम 5 बजे तक कर सकते हैं. सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क लिया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -