RRB Exam: केरल के कैंडिडेट्स के लिए चार सितंबर को होगी रेलवे भर्ती परीक्षा
केरल में भारी बारिश के चलते लाखों लोगों के बेघर होने के बाद रेलवे ने राज्य के केंद्रों पर होने वाली अपनी परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा कर दी थी.
![RRB Exam: केरल के कैंडिडेट्स के लिए चार सितंबर को होगी रेलवे भर्ती परीक्षा RRB recruitment 2018: Railways to reschedule exams in flood-hit Kerala RRB Exam: केरल के कैंडिडेट्स के लिए चार सितंबर को होगी रेलवे भर्ती परीक्षा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/07114814/RRB.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: विनाशकारी बाढ़ के चलते केरल में स्थगित की गईं रेलवे की कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं अब चार सितंबर को होंगी. रेलवे ने कहा है कि परीक्षा देने में असमर्थ रहे लगभग 30 हजार अभ्यर्थी अब परीक्षा दे पाएंगे. केरल में भारी बारिश के चलते लाखों लोगों के बेघर होने के बाद रेलवे ने राज्य के केंद्रों पर होने वाली अपनी परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा कर दी थी.
ये परीक्षाएं नौ अगस्त को शुरू हुई थीं और 13,14,17,20 और 21 अगस्त को चरणबद्ध तरीके से जारी रहीं. अगले चरण की परीक्षाएं 29, 30 और 31 अगस्त को होने वाली हैं. सहायक रेल चालक और तकनीशियनों के 66,502 पदों के लिए लगभग 48 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे.
केरल: बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई इटली की एक फुटबॉल टीम, खिलाड़ियों के टी-शर्ट्स करेगी नीलाम
केरल से बाहर के अभ्यर्थियों को अन्यत्र केंद्र आवंटित किए गए थे, जबकि केरल से ताल्लुक रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं. बता दें कि केरल की विनाशकारी बाढ़ में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 14 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)