नागपुर: पुलवामा के अवंतीपुरा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले हमले की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने निंदा की है. भागवत ने कहा कि जैसे को तैसा जवाब दे सकते हैं. उन्होंने कहा, "हमने आजतक बहुत झेला है. आज भी झेले हैं. जैसे को तैसा उत्तर दे सकते हैं. इससे पहले दो तीन बार दिया है. इसलिए विश्वास बढ़ा है." नागपुर में भागवत की उपस्थिती में शहीद जवानों को श्रद्धांजली दी गयी. संघ प्रमुख नागपुर में एक पुरस्कार समारोह में शामिल थे.


अवंतीपुरा में आतंकी हमले में जिस बस को निशाना बनाया गया उसमें 42 जवान सवार थे. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 30 से ज्यादा जवान शहीद हो गए हैं. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने बस पर फिदायीन हमला किया. फिदायीन हमले में जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया उसमें 200 किलोग्राम विस्फोटक भरा हुआ था. ये विस्फोट इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए और तकरीबन पांच किलो मीटर तक इसकी आवाज सुनाई थी. ये हमला तब किया गया जब सीआरपीएफ जवानों काफिला श्रीनगर से पुलवामा ले जाया जा रहा था. बस पर हमले के बाद आतंकियों ने फायरिंग भी की.





वहीं पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ''पुलवामा में सीआरएएफ जवानों पर हमला घिनौना है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. बहादुर जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा. पूरा देश शहीद जवानों के परिवार के साथ खड़ा है.'' उन्होंने आगे लिखा, ''मैंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह और टॉप के ऑफिशियल से इस घटना की जानकारी ली है.''


यह भी देखें