इंजीनियर ने ड्रेनेज पाइप में इस तरह छुपा रखे थे लाखों रुपये, ACB की छापेमारी का देखें VIDEO
कर्नाटक एसीबी ने कलबुर्गी में एक पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर के आवास पर छापा मार कर कुल 54 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं.
![इंजीनियर ने ड्रेनेज पाइप में इस तरह छुपा रखे थे लाखों रुपये, ACB की छापेमारी का देखें VIDEO Rs 13 lakhs recovered from drainage pipes at the residence of a PWD junior engineer in ACB raid in Karnataka इंजीनियर ने ड्रेनेज पाइप में इस तरह छुपा रखे थे लाखों रुपये, ACB की छापेमारी का देखें VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/24/83abd1c9a13b11c0c9c812ab47592fe7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेंगलुरू: कर्नाटक एसीबी ने कलबुर्गी में एक पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर के आवास पर छापा मार कर लाखों रुपये बरामद किए हैं. जूनियर इंजीनियर ने लाखों रुपये अपने घर के ड्रेनेज पाइप में छुपा रखे थे. महेश मेघनावर, (एसपी, उत्तर पूर्वी रेंज, एसीबी) ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुल 54 लाख रुपये नगद मिले जिसमें से 13 लाख रुपये ड्रेनेज पाइप से बरामद हुए.
बता दें कर्नाटक के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने ज्ञात स्रोत से अधिक आय के मामले में बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी अधिकारियों के राज्य में करीब 60 ठिकानों पर छापेमारी की. एसीबी के करीब 400 अधिकारियों ने विभिन्न विभागों के 15 अधिकारियों के बेंगलुरु, मंगलुरु, मांडया और बेल्लारी स्थित ठिकानों की तलाशी ली.
#WATCH Karnataka ACB recovers approximately Rs 13 lakhs during a raid at the residence of a PWD junior engineer in Kalaburagi
— ANI (@ANI) November 24, 2021
(Video source unverified) pic.twitter.com/wlYZNG6rRO
एसीबी नेजारी बयान में कहा, ‘‘ आज आठ अधीक्षकों, 100 अधिकारियों और 300 कर्मचारियों की टीम ने 15 अधिकारियों के खिलाफ ज्ञात स्रोत से अधिक आय के मामले में 60 ठिकानों की तलाशी ली.
ब्यूरो के मुताबिक मंगलुरु स्मार्ट सिटी के कार्यकारी अभियंता केएस लिंगेगौडा, मांडया के कार्यकारी अभियंता के श्रीनिवास, डोड्डाबल्लापुरा के राजस्व निरीक्षक लक्ष्मी नरसिंहमैया, बेंगलुरु निर्मिति केंद्र के पूर्व परियोजना प्रबंधक वासुदेव, बेंगलुरु नंदनी डेयरी के महा प्रबंधक बी कृष्णा रेड्डी, गडग कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक टीएस रुद्रेशाप्पा और बाइलाहोंगला सहकारी विकास अधिकारी एके मस्ती आदि अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
एसीबी सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान संपत्ति के कागजात, बड़ी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण, नगदी और निवेश के कागजात मिले हैं. उन्होंने बताया कि गडग कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक टीएस रुद्रेशाप्पा के आवास से सात किलोग्राम सोना और 15 लाख रुपये की नकदी मिली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)