नई दिल्ली: मोदी सरकार के नोटंबदी के फैसले को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है. नोटबंदी के फैसले के बाद से ही काले कुबरों के मालिक अपने काले धन को सफेद करने में जुटे हैं. ताजा मामला तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से सामने आया है. चेन्नई में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी हुई है. आयकर विभाग ने 170 करोड़ का कैश और 130 किलो सोना बरामद किया है. चेन्नई के जिस कॉन्ट्रेक्टर को इस मामले में दोषी पाया गया है. उसका नाम शेखर रेड्डी बताया जा रहा है. ये शख्स तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री पन्नीर सेल्वम का करीबी बताया जा रहा है.


सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग के अधिकारियों की आंखें भी उस वक्त खुली की खुली रहल गईं जब चेन्नई में 8 जगह छापेमारी करके 170 करोड़ कैश और 130 किलो सोना बरामद किया गया. सबसे चौकाने वाली बात ये रही कि बरामद किए गए 170 करोड़ रूपयों में से कुछ करोड़ नई करेंसी में हैं. आयकर विभाग ने 170 करोड़ रुपयों के अलावा 130 किलोग्राम सोना भी जब्त किया है. इस सोने की वैल्यू लगभग 36 करोड़ रुपए बताई जा रही है.


अब सवाल ये है कि क्या ये शेखर रेड्डी के राजनीतिक रिश्तों का असर है कि उसके पास से इतनी बड़ी रकम और सोना बरामद हुआ है.