काले कैश के क्रिमिनल: पिछले 24 घंटों में करीब सवा पांच करोड़ कैश बरामद
नई दिल्ली: जिस पैसे के लिए आप तरस रहे हैं उस पर काले कैश के क्रिमिनल मजे कर रहे हैं. 24 घंटे में करीब साव पांच करोड़ रुपए का कैश बरामद हुआ है. कल दिनभर और आज सुबह देश के अलग अलग शहरों से इतने नए नोट बरामद हुए हैं जो अगर किसी एटीएम में पहुंच पाते तो लगभग नौ हजार लोगों को दो-दो हजार रुपए मिल सकते थे, लेकिन काले कैश के क्रिमिनल्स ने ऐसा होने नहीं दिया.
ठाणे में 1 करोड़ 40 हजार रुपए का काला कैश बरामद
महाराष्ट्र के ठाणे में 1 करोड़ 40 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. इसमें से सिर्फ दो हजार रुपए छोड़कर बाकी 1 करोड़ 38 हजार रुपए हजार की नई करेंसी में हैं. इस मामले में पुलिस की गिरफ्त में तीन लोग आए हैं. ये लोग कमीशन लेकर पुराने नोट बदलवाने के मकसद से बोरीवली से ठाणे आ रहे थे. पहले से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इन्हें धर दबोचा. आरोपी कार एसेसरीज और टायर के कारोबार से जुड़े हैं.
नवी मुंबई में 23 लाख 70 हजार के नए नोट जब्त
इससे पहले नवी मुंबई में भी 23 लाख 70 हजार रुपए के नए नोट पकड़े गए. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया जो कमीशन पर पुराने नोट के बदले नए नोट दे रहे थे.
मुंबई से लगे उल्हासनगर में भी पुलिस ने 9 लाख 76 हजार रुपए जब्त किए. ये सभी दो000 के नए नोट थे. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया.
फरीदाबाद में 27 लाख 30 हजार के नए नोट जब्त
हरियाणा के फरीदाबाद में दो हजार के नए नोटों की गड्डियां जब्त की गई हैं. कई घंटों तक गिनने के बाद पता चला की ये रकम कुल 27 लाख 30 हजार रुपए थी. फरीदाबाद के सेक्टर 30 में दो गाड़ियों से ये रकम बरामद की गई. इस मामले में 4 लोग हिरासत में लिए गए हैं. पुलिस के मुताबिक ये लोग कमीशन लेकर नोट बदलने का खेल कर रहे थे. आरोपियों में दो व्यापारी और दो प्रॉपर्टी डीलर हैं. इनमें एक लड़की भी शामिल है.
गुरुग्राम में 7 लाख 92 हजार के नए नोट बरामद
हरियाणा के ही गुरुग्राम में भी अवैध नई करेंसी का मिलना जारी है. यहां पुलिस ने 7 लाख 92 हजार रुपए के नए नोट बरामद किए. ये बरामदगी गुरुग्राम के राजीव चौक पर एक कार से हुई. चेकिंग के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. आरोपी एलईडी बनाने का काम करता है. जानकारी के मुताबिक वो 50 प्रतिशत कमीशन पर पुराने नोट बदलने के लिए लाया था.
बालाघाट में 15 लाख 40 हजार की करेंसी बरामद
मध्य प्रदेश के बालाघाट में दो लोगों के पास से 15 लाख 40 हजार रुपए जब्त किए गए. इसमें से 14 लाख 40 हजार रुपए दो हजार की नई करेंसी में थे जबकि बाकी 1 लाख 100-100 के नोट में थे. ये रकम आरोपी के स्कूटर की डिक्की से बरामद हुई.
चुरू में 3 लाख 67 हजार का कैश जब्त
चूरू में पुलिस ने कमीशन लेकर पुरानी करेंसी बदलने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से कुल 3 लाख 67 हजार रुपए जब्त किए गए, जिसमें से 1 लाख रुपए दो हजार के नए नोटों में थे और बाकी की रकम 100-100 के नोटों में थी. पुलिस के मुताबिक ये लोग 8 लाख रुपए बदलवाने के लिए श्रीगंगानगर से आ रहे थे लेकिन पुलिस की चेकिंग पर नोटों से भरा एक बैग फेंककर भागने की कोशिश की. पीछा करने पर पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरा फरार हो गया.
दिल्ली में होटल ‘तक्श इन’ से 3.25 करोड़ बरामद दिल्ली में बड़ी मात्रा में काला धन बरामद हुआ है. सवा तीन करोड़ की रकम करोल बाग के होटल तक्श इन से बरामद हुई हैं. इनकम टैक्स और क्राइम ब्रांच ने मिलकर गुप्त सूचना पर होटल में छापा मारा था. होटल के दो कमरों से पुराने नोट वाले सवा तीन करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं. ये पैसा मुंबई के कुछ हवाला ऑपरेटरों का होने का शक है. खबरों के मुताबिक, इन पांच लोगों ने दो कमरे बुक कराए थे. इनकम टैक्स और क्राइम ब्रांच को इन लोगों से पूछताछ करते वक्त बैग से ये रुपए मिले हैं. बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच पूरी हो जाने तक इन लोगों को हिरासत में ही रखा जाएगा. फिलहाल इनकम टैक्स और क्राइम ब्रांच जांच में जुट गई है. यह भी पढ़ें नोटबंदी के बीच जेटली ने दिए टैक्स में राहत के संकेत, EMI भी घटेगी नोटबंदी का आज 36वां दिन: अब भी लाइन में लगे लोग, संसद में विपक्ष की बैठक आज चिदंबरम पर जेटली का पलटवार, कहा-कांग्रेस का घोटालों का रिकॉर्ड नोटबंदी के बाद सरकार को कितना फायदा होगा?