भोपाल: नोटबंदी पर पीएम मोदी का साथ देने वाले योगगुरू बाब रामदेव ने आज भोपाल में बड़ा बयान दिया. नोटबंदी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में रामदेव ने बताया कि उन्हें 2000 का नोट अच्छा नहीं लगता.


रामदेव ने बताया, ''दो हजार का नोट अच्छा नहीं है. बड़ी करेंसी शुभ नहीं होती है, इससे अपराधीकरम बढ़ता है. सरकार 2000 के नोट पर एक बार फिर विचार करना चाहिए.''


विदेश से कालाधन लाने के सवाल पर बाबा रामदेव ने कहा, "अभी तीन साल ही हुए हैं. दो साल बाकी हैं अभी हम मोदी जी से निराश नहीं हुए हैं.''


प्रधानमंत्री के यूपी चुनाव में कब्रिस्तान वाले बयान पर रामदेव ने कहा, ''ये राजीतिक बयानबाजी है. मैं अब ना पक्ष में हूं और विपक्ष में मैं अब निष्पक्ष हो गया हूं.'' यूपी में सरकार किसकी बनेगी? इस सावल के जवाब में बाबा रामदेव ने कहा, 'नो कमेंट'


आपको बता दें एक सबसे एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा था कि 2014 में परिस्थिति अलग थी इसलिए मैं मोदी जी से साथ था लेकिन अब मैं निष्पक्ष हूं.