नई दिल्ली: राज्यसभा में उपसभापति चुनाव के लिए कल वोटिंग होगी. सत्ताधारी बीजेपी और विपक्ष एक बार फिर इस चुनाव में आमने-सामने होंगे. बीजेपी नीत एनडीए ने जेडीयू के सांसद हरिवंश नारायण सिंह तो कांग्रेस नीत यूपीए ने बी.के हरिप्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है. सदन में कल सुबह 11 बजे नए उपसभापति का चुनाव होगा.


सदन में एनडीए और यूपीए दोनों में से किसी के पास भी राज्यसभा में बहुमत नहीं है. ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, लेकिन ताजा बदलते समीकरण ने जीत की उम्मीदों का रुख बीजेपी की तरफ मोड़ दिया है.

बीजेपी के ताज़ा रुख को देखते हुए उपसभापति के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार हरिवंश की जीत तय लग रही है. अबतक जो स्थिति है उसके मुताबिक़ एनडीए के पास 124 और यूपीए की 114 वोट हैं. पांच ऐसे वोट हैं जिन्होंने अब तक किसी भी खेमे में जाने का फैसला नहीं किया है.

राज्यसभा उपसभापति चुनाव: पढ़ें, कौन हैं विपक्ष के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद

जानें क्या है बहुमत का जादुई आंकड़ा?

राज्यसभा में वर्तमान में 244 सांसद ही वोट करने की स्थिति में हैं. ऐसे में किसी भी दल को जीतने के लिए 123 सीटें मिलनी जरूरी हो जाती हैं. वर्तमान में राज्यसभा में एनडीए के पास 109 सीटें हैं, जिनमें सबसे ज्यादा बीजेपी के पास 73 सीटें हैं. वहीं यूपीए के पास 114 सीटें हैं. जिनमें कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा 50 सीटें हैं.

बीजेडी और टीआरएस का वोट कल एनडीए को मिलने की संभावना है. अगर ऐसा हुआ तो एनडीए के पास उसके खुद के 109 वोट और बीजेडी के 9, टीआरएस के 6 वोट मिलाकर आंकड़ा 124 पहुंच जाएगा, जो बहुमत के आंकड़े से एक ज्यादा होगा. वहीं, कल होने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी 3, पीडीपी 2 और आईएनएलडी 1 के वोट नहीं करने की संभावना है. हालांकि इन आंकड़ों में बदलाव की भी सम्भावना है. अभी ये साफ़ नहीं है कि डीएमके के सांसद वोट करने आएंगे या नहीं और आएंगे भी तो कितने?

कौन हैं NDA के राज्यसभा उपसभापति चुनाव के उम्मीदवार हरिवंश?

बता दें कि राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन का कार्यकाल इस साल के जून के महीने में पूरा हो गया है. संसद का मॉनसून सत्र 10 अगस्त को खत्म हो रहा है.

हरिवंश को मिला शिवसेना का समर्थन

राज्यसभा उपसभापति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार जदयू के हरिवंश को शिवसेना का समर्थन मिल गया है. राज्यसभा में शिवसेना के सदस्य अनिल देसाई ने कहा, ‘‘हम एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करेंगे.’’ बीजेपी से नाराज चल रही शिवसेना के सदस्य हाल ही में मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अनुपस्थित रहे थे. राज्यसभा में शिवसेना के तीन सदस्य हैं.

वीडियो देखें-