RSS Meeting: आरएसएस प्रांत प्रचारक बैठक में हुए कई फैसले, बदला गया प्रचारकों का दायित्व
RSS Pracharak: राजस्थान के झुंझनू में आरएसएस की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक की बैठक संपन्न हो गई है. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए और प्रचारकों के दायित्व को भी बदला गया है.
All India Province Pracharak Meeting: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक (All India Province Pracharak Meeting) झुंझुनू (Jhunjhunu) के खेमी शक्ति मंदिर परिसर में हुई. कोरोना काल (Corona Period) के बाद हुई प्रत्यक्ष प्रांत प्रचारक बैठक में संगठनात्मक कार्यों के साथ आगामी योजनाओं व गतिविधियों पर चर्चा हुई. तीन दिवसीय बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat), आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सहसरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल, डॉ. मनमोहन, वैद्य, आर.सी. मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त, सभी कार्य विभाग प्रमुख समेत 45 प्रांत प्रचारकों की तीन दिन बैठक हुई.
राजस्थान के झुंझुनू में आरएसएस के प्रान्त प्रचारक बैठक में हुए फैसले के बाद कुछ प्रचारकों का दायित्व बदला गया है. हरीश जो वर्तमान में आरएसएस के दिल्ली कार्यालय के प्रभारी हैं उन्हें उत्तर क्षेत्र का सह प्रचारक प्रमुख बनाया गया है. प्रेम कुमार को आरएसएस और जागरण पत्रिका व प्रकाशनमाला के पालक को आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है.
दक्षिण मध्य क्षेत्र में तेलंगाना (Telangana) और आंध्रप्रदेश (Andra Pradesh) जैसे प्रमुख राज्य आते हैं. नए बदलाव के अनुसार भारत कुमार अब से दक्षिण मध्य क्षेत्र (Middle South Area) के सह क्षेत्र प्रचारक, आदित्य को दक्षिण मध्य क्षेत्र का प्रांत प्रचारक और जनार्दन को सह प्रांत प्रचारक बनाया गया है.
पूरे देश में एक लाख जगहों पर शाखाओं का लक्ष्य
आरएसएस (RSS) के सुनील आंबेकर (Sunil Ambekar) ने मीडिया को बताया कि आने वाले 2025 में आरएसएस को स्थापित हुए एक सौ साल पूरे हो रहे हैं. संघ के शताब्दी वर्ष को लेकर एक व्यापक विस्तार योजना बनाई गई है. साल 2024 तक देश भर में एक लाख स्थानों पर शाखाओं को ले जाएंगे. आरएसएस इस बात की कोशिश कर रहा है कि समाज के सभी वर्गों को संघ के किए गए काम से लाभ मिले और समाज जागरण के साथ देश में सामाजिक सकारात्मक का वातावरण बने. इस बैठक में पिछले वर्ष की समीक्षा और आने वाले 2 वर्षों के कार्य योजनाओं का लक्ष्य लिया गया.
ये भी पढ़ें: RSS 3 Day Meeting: झुंझुनू में RSS की 3 दिवसीय बैठक संपन्न, संघ के शताब्दी वर्ष पर व्यापक विस्तार योजना
ये भी पढ़ें: RSS Meeting: राजस्थान में कल से संघ की अमह बैठक, बदले जा सकते हैं संगठन मंत्री