Digvijaya Singh On RSS: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने नागपुर में दशहरा रैली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) की टिप्पणी पर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल किया कि क्या तेंदुआ कभी अपना चरित्र बदल सकता है? दशहरा कार्यक्रम (Dussehra Programme) में भागवत की टिप्पणी पर एक मीडिया रिपोर्ट को टैग करते हुए सिंह ने ट्वीट (Tweet) कर पूछा कि क्या आरएसएस एक महिला को सरसंघचालक के रूप में नियुक्त करेगा.


दिग्विजय ने जो मीडिया रिपोर्ट शेयर की उसके मुताबिक, मोहन भागवत ने दावा किया कि उन्होंने महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई लड़ी है. दिग्विजय सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट किए हैं और उन्होंने कई सवाल भी किए. अपने ट्वीट में कहा कि क्या आरएसएस बदल रहा है. क्या कोई तेंदुआ अपना चरित्र बदल सकता है. अगर वे आरएसएस के चरित्र की मूल बातें बदलने के लिए वास्तव में गंभीर हैं, तो मेरे पास मोहन भागवत जी से कुछ सवाल हैं. क्या वे हिंदू राष्ट्र के अपने एजेंडे को छोड़ देंगे?’ सिंह ने पूछा कि क्या वे किसी महिला को सरसंघचालक के रूप में नियुक्त करेंगे और क्या अगला सरसंघचालक ‘गैर कोंकास्ट/चितपावन/ब्राह्मण’ होगा?’






दिग्विजय सिंह के मोहन भागवत से कई सवाल


उन्होंने पूछा कि क्या अति पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)/अनुसूचित जाति (एससी)/अनुसूचित जनजाति (एसटी) का व्यक्ति सरसंघचालक के पद के लिए स्वीकार्य होगा? क्या वे आरएसएस से पंजीकृत होंगे? क्या उनके पास आरएसएस की नियमित सदस्यता होगी? सिंह ने यह भी सवाल किया कि क्या आरएसएस अल्पसंख्यकों के लिए अपनी सदस्यता का द्वार खोलेगा. उन्होंने ट्वीट किया कि यदि मेरे सभी प्रश्नों/शंकाओं का उत्तर सकारात्मक रूप से स्पष्ट किया गया तो मुझे आरएसएस से कोई समस्या नहीं होगी. मोहन भागवत जी यदि आप ऐसा कर सकते हैं तो मैं आपका प्रशंसक बन जाऊंगा.


ये भी पढ़ें: MP News: आरएसएस ने विजयादशमी पर किया पथ संचलन, लोगों को दिया राष्ट्र निर्माण के लिए काम करने का संदेश


ये भी पढ़ें: जनसंख्या नियंत्रण, अल्पसंख्यकों तक पहुंच और महिला सशक्तिकरण...आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के दशहरा भाषण की 5 बड़ी बातें