'हिंदू राष्ट्र तो बना है, बस हमें पहचानना है', यूपी में बोले RSS चीफ मोहन भागवत, युवाओं से कही ये बात
Mohan Bhagwat: आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा कि भारत इतना ताकतवर है कि लीबिया में फंसे अपने नागरिकों के साथ-साथ दूसरे देशों के लोगों को भी निकाल सकता है.
!['हिंदू राष्ट्र तो बना है, बस हमें पहचानना है', यूपी में बोले RSS चीफ मोहन भागवत, युवाओं से कही ये बात RSS chief Mohan Bhagwat Addressed intellectuals conference in Noida says India is already hindu rashtra 'हिंदू राष्ट्र तो बना है, बस हमें पहचानना है', यूपी में बोले RSS चीफ मोहन भागवत, युवाओं से कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/26/2c6a39ac1aabc6283445fdcec0179c061701011068756865_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohan Bhagwat On Hindu Rashtra: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार (26 नवंबर) को उत्तर प्रदेश के नोएडा में सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही हिंदू राष्ट्र है. आपको बस इसे पहचानना है.
देश के युवाओं को लेकर भागवत ने कहा कि आजकल युवा चमत्कार कर रहे हैं, लेकिन इन्हें अवसर देने वाला चाहिए. आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आ गया है. हालांकि, उसपर नियत्रंण की व्यवस्था नहीं है. इसलिए लोग इससे डर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया भारत की उन्नति का इंतजार कर रही है और देश की उन्नति तभी होगी, जब भारत अपने बल पर कुछ कर के दिखाएगा. योग के बारे में भागवत ने कहा कि आज योग को सारी दुनिया पहचान रही है. इसे पहले जादू टोना कहते थे. अब देश योग दिवस मनाता है. यह भारत की उन्नति है.
'भारत को हिंदू राष्ट्र क्या बनाना?'
हिंदू राष्ट्र को लेकर आरएसएस चीफ ने कहा, "हिंदू राष्ट्र बनाना क्या है? वह तो बना हुआ है. आपको बस इसे पहचानना है." उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक मित्र जोड़ने चाहिए और भारत-अमेरिका को सहयोग से चलना चाहिए.
'दुनिया को अंधेरे से प्रकाश में ले जाना देश है भारत'
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया को अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाने वाला है. आज भारत इतना ताकतवर है कि लीबिया में जाकर हम अपने देशों के अलावा दूसरे देशों के लोगों को भी निकालते हैं. आरएसएस प्रमुख ने आगे कहा कि हमारे यहां ऐसा माना गया है कि राष्ट्र बनते हैं, बनाए नहीं जाते. जो बनाए गए राष्ट्र टूट जाते हैं.
'भारत सर्वोपरि है'
उन्होंने कहा, "संविधान सभा में डॉ अंबेडकर ने कहा था कि स्वतंत्रता और समानता एक साथ नहीं आती है. इन दोनों को एक साथ आने के लिए भाईचारा चाहिए. भारत सर्वोपरि है. हम सब भाई हैं. छुआ-छूत नहीं चलेगा." आरएसएस प्रमुख ने कहा कि हमारी सारी समस्याओं का इलाज सद्भावना है.
यह भी पढ़ें- क्या ये जरूरी है? विदेश में शादियां करने पर पीएम मोदी ने उठाया सवाल, वोकल फॉर लोकल पर दिया जोर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)