लोकसभा चुनावों पर होगी बात! सीएम योगी-मोहन भागवत की कब होगी मुलाकात? तारीख तय
Gorakhpur News: संघ प्रमुख मोहन भागवत अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. लोकसभा चुनाव के बाद इन दोनों के बीच ये पहली मुलाकात होगी.

Mohan Bhagwat in Gorakhpur: गोरखपुर में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संघ के विस्तार, राजनीतिक परिदृश्य और सामाजिक सरोकारों पर चर्चा की. इस दौरान काशी, गोरखपुर, कानपुर और अवध क्षेत्र में संघ की जिम्मेदारी संभाल रहे संघ के करीब 280 स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं ने इसमें हिस्सा लिया.
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 जून को संघ प्रमुख मोहन भागवत से वर्ग के दौरान मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर स्थित गोरक्षपीठ के मुख्य महंत भी हैं. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत बुधवार को गोरखपुर पहुंचे थे.
इन मुद्दों पर हो सकती है बातचीत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 जून को संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे. लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत की ये पहली बार मुलाकात है. इसी वजह से इस मुलाकात को खास माना जा रहा है. दोनों इस दौरान लोकसभा चुनाव और भारत में संघ के विस्तार से लेकर अन्य देश हित के मुद्दों पर बात कर सकते हैं.
स्वयंसेवकों को दिया गुरुमंत्र
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शहर के चिउटाहा इलाके के एसवीएम पब्लिक स्कूल में चल रहे संघ कार्यकर्ता विकास वर्ग शिविर में स्वयंसेवकों को गुरुमंत्र भी दिया. ये शिविर तीन जून से आयोजित किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, संघ प्रमुख ने शाखाओं की संख्या बढ़ाने और संगठन के विस्तार पर जोर दिया है. इसके अलावा उन्हीने संघ द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों के विस्तार पर भी सुझाव दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Wayanad: वायनाड पहुंचे राहुल गांधी तो रोड शो में दिखे इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के झंडे
सुरक्षा के किये कड़े इंतजाम
संघ प्रमुख मोहन भागवत अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान स्वयंसेवकों और प्रशिक्षकों के साथ अलग-अलग बैठकें भी करेंगे. ऐसे में योजन स्थान पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गए हैं. स्वयंसेवकों के अलावा आयोजन स्थल में प्रवेश की अनुमति किसी को नहीं मिली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

