कोलकाता: केंद्र और ममता सरकार के बीच चल रहे टकराव के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत आज से बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वे सांस्कृतिक जगत से लेकर अलग अलग स्पर्धाओं के कुछ सफल युवा प्रतिभायों से मिलेंगे. इसके अलावा वो संघ के नेताओं और आम लोगों से भी मुलाकात करेंगे.


पश्चिम बंगाल में जेपी नड्डा के काफिले पर हुआ था हमला


जेपी नड्डा के काफिले पर गुरुवार की सुबह उस समय हमला हुआ जब वह पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने डायमंड हार्बर जा रहे थे. इस दौरान भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नेता घायल हो गए थे. हमले की घटना पर अब एक्शन हुआ है. बंगाल पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अभी तक 3 FIR दर्ज की जा चुकी हैं, जबकि सात लोगों की गिरफ्तारी हुई हैं.


बंगाल पुलिस ने पत्थरबाजी के मामले में भी अज्ञात लोगों के खिलाफ दो FIR दर्ज की हैं. इसके अलावा पुलिस ने एक FIR बीजेपी नेता राकेश सिंह के खिलाफ दर्ज की है. जिनपर भीड़ को भड़काने का आरोप लगा है. बंगाल पुलिस के मुताबिक, जेपी नड्डा के काफिले को Z सुरक्षा के अलावा बंगाल पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई थी.


जेपी नड्डा के काफिले के रास्ते और कार्यक्रम की जगह पर 4 एडिशनल SP, 8 डिप्टी SP, 8 इंस्पेक्टर, 30 अफसर, 40 RAF, 145 कॉन्स्टेबल, तैनात किए गए थे. आपको बता दें कि जिस वक्त बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा डायमंड हार्बर की ओर जा रहे थे, तब रास्ते में उनके काफिले पर पत्थर फेंके गए और हमला किया गया. इस दौरान जेपी नड्डा तो सुरक्षित रहे, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय को चोट आई.


बंगाल के मुख्य सचिव और DGP को MHA ने किया था तलब, अधिकारियों का दिल्ली जाने से इनकार
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब किया है. इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा है कि दोनों अधिकारी 14 दिसंबर को दिल्ली नहीं जाएंगे.


बंगाल के मुख्य सचिव ने गृह सचिव को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार के अधिकारियों को 14 दिसम्बर की बैठक में भाग लेने से छूट दी जाए क्योंकि 10 दिसम्बर की घटना में कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने पत्र में कहा किजे पी नड्डा को पूरी सुरक्षा दी गई थी.


PM मोदी पर कपिल सिब्बल का तंज, कहा- 2014 से आपने सब कुछ कहा और कभी भी नहीं सुना

भारी बर्फबारी और भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद