नई दिल्ली: आज नागपुर में आरएसएस के स्थापना दिवस को सेलिब्रेट किया गया. विजयदशमी के मौके पर हर साल की तरह आज भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से अपना शक्ति प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर बोलते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कश्मीर नीति और डोकलाम विवाद के लिए मोदी सरकार की जमकर सराहना की है.


मोदी सरकार की तारीफ करते हुए मोहन भागवत ने कहा, ''70 सालों में पहली बार यह लग रहा है कि भारत भी कुछ कर रहा है.'' मोहन भागवत ने पाकिस्तान और चीन के बारे में बोलते हुए कहा कि डोकलाम जैसे विवाद सामने आने के बाद भारत सशक्त रूप से आगे दिखाई दिया है.


मोहन भागवत ने मोदी सरकार के कश्मीर को लेकर उठाए गए कदमों की भी सराहना की है. साथ ही पहले की सरकारों पर हमला बोलते हुए भागवत ने कहा कि इस राज्य के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया जाता रहा है.


भागवत ने आगे बोलते हुए बंगाल और केरल की सरकारों पर हिंसा फैलाने वालों का साथ देने का आरोप भी लगाया है. वहीं रोहिंग्या मुसलमानों की बात करते हुए मोहन भागवत ने कहा है कि उन्हें आंतकी गतिविधियों की वजह से म्यांमार से भगाया जा रहा है.


नोटबंदी जैसे मुद्दे पर मोदी सरकार का बचाव करते हुए भागवत ने कहा है कि आर्थिक नीतियों में सुधार लाने हैं समाज को इसके लिए थोड़ी तकलीफों का सामना भी करना होगा. साथ ही भागवत ने यह भी कहा कि आर्थिक सुधारों की दिशा में उठाए गए कदमों में यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि छोटे उद्योग और खेती अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी बने रहें.