सर्व स्वीकृत नेता थे अटल बिहारी वाजपेयी: मोहन भागवत
भागवत ने आरएसएस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘वाजपेयी एक प्रखर दृढ़ एवं सर्व स्वीकृत नेता और महान व्यक्तित्व थे जिन्होंने भारतीय संस्कृति एवं मूल्यों को राष्ट्र जीवन में प्रतिष्ठित किया.’’
नागपुर: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया. वह 93 वर्ष के थे. वाजपेयी के निधन के बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की लाइन लगी हुई है. लगातार लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को एक ‘‘सर्व स्वीकृत नेता’’ करार दिया. भागवत ने कहा कि वाजपेयी ने सार्वजनिक जीवन में भारतीय मूल्य कायम किए.
भागवत ने आरएसएस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘वाजपेयी एक प्रखर दृढ़ एवं सर्व स्वीकृत नेता और महान व्यक्तित्व थे जिन्होंने भारतीय संस्कृति एवं मूल्यों को राष्ट्र जीवन में प्रतिष्ठित किया.’’
भारतीय संस्कृति एवं मूल्यों को अपने विचार और आचरण द्वारा राष्ट्र जीवन में प्रतिष्ठित करने वाले, एक प्रखर दृढ एवं सर्व स्वीकृत व्यक्तित्व हम सब के बीच में से चला गया। समाज जीवन में इस शून्यता को भरना आसान नहीं होगा। उनकी पुण्य स्मृति में शत शत नमन : मोहन भागवत एवं सुरेश भैया जोशी
— RSS (@RSSorg) August 16, 2018
उन्होंने कहा कि वाजपेयी के निधन से पैदा हुई शून्यता हमेशा बनी रहेगी. भागवत ने कहा, ‘‘दिवंगत नेता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने में हम राष्ट्र के साथ हैं.’ ’ बता दें कि स्वास्थ्य संबंधी समस्या की वजह से लगभग एक दशक से सार्वजनिक जीवन से दूर 93 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री को मूत्र मार्ग में संक्रमण की वजह से 11 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल ने अपने बयान में कहा, "उन्होंने अपनी अंतिम सांस शाम 5:05 बजे ली."