नई दिल्लीः आरएसएस की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि और हिंदू आध्यात्मिक और सेवा संस्थान की ओर से आज प्रकृति वंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम को आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर सम्बोधित करेंगे. प्रकृति वंदन कार्यक्रम की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सराहना की है.


प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा था कि पर्यावरण संरक्षण हमारी संस्कृति का आधारभूत मूल्य है. ऐसे में वे 130 करोड़ भारतीयों के प्रयासों की सराहना करते हैं. उन्होंने जनता के बीच जागरूकता लाने के लिए एचएसएस संस्थान की पहल की सराहना और जैविक विविधता की रक्षा के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों के लिए प्रसन्नता प्रकट की थी.


पेड़-पौधों की करेंगे प्रार्थना


आज सुबह 10 से 11 बजे तक प्रकृति वंदन कार्यक्रम होगा. देश के 500 से अधिक केंद्रों और विश्व के 25 से अधिक देशों में लोग प्रकृति की प्रार्थना करेंगे. कार्यक्रम का सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से लाइव प्रसारण होगा.


कार्यक्रम में एक ही समय में घर, व्यक्तिगत या सार्वजनिक उद्यानों में दो गज दूरी का पालन करते हुए पेड़-पौधों का वंदन करेंगे. इस अवसर पर पेड़-पौधों के साथ प्रकृति के लिए बलिदान करने वालों को भी नमन किया जाएगा. कार्यक्रम आज सुबह 10 से 11 बजे आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एचएएसएफ के फेसबुक पेज पर भी होगा.


ये भी पढ़ें


फेसबुक-व्हाट्सएप पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगा कांग्रेस ने मार्क जुकरबर्ग को लिखी चिट्ठी, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी


कोरोना काल में गरीब बच्चों की मदद को आगे आया एक शायर, ऑनलाइन पढ़ाई के लिए उपलब्ध करा रहा स्मार्टफोन