Dattatreya Hosabale Remark Over Same-Sex Marriage: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने समलैंगिक शादी के मुद्दे पर केंद्र सरकार के नजरिये से सहमति जताई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबोले (Dattatreya Hosabale) ने मंगलवार (14 मार्च) को कहा कि संघ समलैंगिक विवाह पर केंद्र के विचार से सहमत है. उन्होंने दावा किया कि विवाह केवल विपरीत लिंग के लोगों के बीच हो सकता है.


बता दें कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में उन याचिकाओं का विरोध किया है, जिनके जरिये समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की मांग की गई है. मामला अब सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के पास है, जिस पर 18 अप्रैल को सुनवाई होगी. गे, लेस्बियन और ट्रांसजेंडर लोगों की ओर से अलग-अलग कुल 15 याचिकाएं दाखिल की गई थीं, जिन्हें शीर्ष अदालत ने अपने पास ट्रांसफर कर लिया है. जनवरी में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर मामले पर उसका रुख स्पष्ट करने के लिए कहा था. 


राहुल गांधी के फासीवादी वाले बयान का दिया ये जवाब


इसी के साथ आरएसएस महासचिव होसबोले ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा वायनाड सांसद राहुल गांधी के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें कांग्रेस नेता की ओर से आरएसएस को फासीवादी करार दिया गया था. होसबोले ने कहा, ''मुझे लगता है कि इस पर टिप्पणी करने की कोई वजह नहीं है. वे अपना राजनीतिक एजेंडा लेकर चलते हैं. सभी को आरएसएस की वास्तविकता पता है. विपक्ष के एक प्रमुख नेता के रूप में उन्हें जिम्मेदारी भरे बयान देने चाहिए.''


राहुल गांधी ने हाल में लंदन में आरएसएस को एक रूढ़िवादी और फासीवादी संगठन करार दिया था. उन्होंने कहा था कि आरएसएस का देश के संस्थानों पर कब्जा है. 


'दुनिया के सामने इस एहसास को पेश करना है'


अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरएसएस महासचिव ने यह भी कहा कि भारत की पहचान उन लोगों के लिए गर्व की बात रही है, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था. गर्व की इसी अनुभूति को आज के समय दुनिया के सामने पेश करना है. उन्होंने कहा कि अगले 25 वर्षों में भारत को न केवल आर्थिक और ढांचागत रूप से विकसित होना है, बल्कि खेल और संस्कृति जैसे कई अन्य क्षेत्रों में भी विकास करना है. 


यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi Remarks: राहुल गांधी के बयान पर लगातार दूसरे दिन हंगामे से संसद ठप, सरकार बोली- माफी मांगें, कांग्रेस ने कहा- JPC से ध्यान भटका रही है BJP