RSS on PM Modi-Pope Francis Meeting: जी-20 शिखर सम्मेलन में शामलि होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली दौरे पर गए हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने शनिवार सुबह वेटिकन पहुंच कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस से मुलाकात की. इसे लेकर अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक (आरएसएस) के सह-सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले का बयान आया है. उन्होंने वेटिकन में पोप फ्रांसिस से पीएम मोदी की मुलाकात का स्वागत किया है. बता दें कि पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस को भारत की यात्रा के लिए भी आमंत्रित किया. इसे लेकर आरएसएस सह-सरकार्यवाह ने कहा कि हम 'वसुधैव कुटुम्बकम' में विश्वास करते हैं.


पोप फ्रांसिस के साथ पीएम की बैठक पर आरएसएस के सह-सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, ने कहा, "एक राष्ट्राध्यक्ष का दूसरे राष्ट्राध्यक्ष से मिलना स्वाभाविक है. वेटिकन एक मान्यता प्राप्त राज्य है. हम इस बैठक का स्वागत करते हैं, क्योंकि हम 'वसुधैव कुटुम्बकम' (दुनिया एक परिवार है) में विश्वास करते हैं." 






गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जिनसे फ्रांसिस ने 2013 में पोप बनने के बाद मुलाकात की है. पोप फ्रांसिस के निजी लाइब्रेरी में पीएम मोदी और उनके बीच मुलाकात हुई. मोदी ने वैटिकन एपोस्टॉलिक पैलेस में हुई ऐतिहासिक बैठक के बाद ट्वीट किया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "पोप फ्रांसिस से मुलाकात बहुत गर्मजोशी भरी रही. उनके साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला. उन्हें भारत की यात्रा के लिए आमंत्रित भी किया."


इससे पहले किसी भारतीय प्रधानमंत्री की किसी पोप से आखिरी मुलाकात साल 1999 में हुई थी, जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे और पोप जॉन पॉल द्वितीय भारत आए थे. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और पोप फ्रांसिस के बीच बैठक का समय केवल 20 मिनट निर्धारित था, लेकिन यह एक घंटे तक चली.


पाक की जीत पर जश्न मनाने वालों पर देशद्रोह का केस, महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर की ये मांग


जहरीला पानी पीने से 58 गायों की मौत, पूर्व नौकर को किया गया गिरफ्तार