RSS Headquarters Security: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागुपर (Nagpur) में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय (RSS Headquarters) की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंप दी गई है. सीआईएसफ के जवानों ने 1 सितंबर को नागपुर के महल इलाके में स्थित आरएसएस के मुख्यालय 'हेडगेवार भवन' (Hedgewar Bhawan) की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली.
बता दें कि आरएसएस मुख्यालय हमेशा से ही आतंकियों के निशाने पर रहा है. समय-समय पर संघ मुख्यालय की सुरक्षा को लेकर खुफिया जानकारी के आधार पर इसकी सुरक्षा में बदलाव किया जाता रहता है. बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) को भी सरकार की ओर से 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा मुहिया कराई गई है और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सीआईएसएफ के हवाले है.
सीआईएसएफ के जवान दिन-रात करेंगे सुरक्षा
अधिकारियों के मुताबिक, नागपुर में आरएसएस मुख्यालय की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के एक दस्ते को तैनात किया गया है. सीआईएसएफ का ये दस्ता दिन-रात आरएसएस मुख्यालय की सुरक्षा में में मुस्तैदी से तैनात रहेगा. गौरतलब है कि सरसंघचालक मोहन भागवत और आरएसएस मुख्यालय पर अकसर आतंकी हमले का खतरा बना रहता है. बता दें कि साल 2006 में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों ने आरएसएस मुख्यालय में जबरन घुसने की कोशिश की थी लेकिन वहां सुरक्षा में तैनात पुलिसवालों ने उनकी इस कोशिश को नाकामयाब कर दिया था.
पहले भी हो चुकी है संघ मुख्यालय की रेकी
बता दें कि इसी साल मई के महीने में पुलिस ने आरएसएस मुख्यालय की रेकी करने के मामले में कश्मीर से जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आतंकी ने आरएसएस मुख्यालाय की रेकी कर उसका एक वीडियो बनाकर पाकिस्तान में बैठे अपने एक हैंडलर को भेजा था. आतंकी ने इसके अलावा डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर की भी रेकी की थी. पुलिस की पूछताछ में उसने नागपुर में रेकी की बात कबूल की थी. इसके बाद उसके खिलाफ गैनकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधीनियम (UAPA) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.
इसे भी पढ़ेंः-