एक्सप्लोरर
Advertisement
राहुल गांधी ने बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संविधान निर्माता डा. बीआर अंबेडकर को लेकर प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि वह जिस ‘दमनकारी विचारधारा’ से आते हैं, वह कभी दलितों एवं बाबा साहब का सम्मान नहीं कर सकती.
नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संविधान निर्माता डा. बीआर अंबेडकर को लेकर प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि वह जिस ‘दमनकारी विचारधारा’ से आते हैं, वह कभी दलितों एवं बाबा साहब का सम्मान नहीं कर सकती.
राहुल ने आज ट्वीट कर कहा, ‘मोदीजी, जिस दमनकारी विचारधारा से आप आते हैं, वो दलितों और बाबा साहब का सम्मान कभी नहीं कर सकती. भाजपा, आरएसएस द्वारा बाबा साहब के सम्मान के कुछ उदाहरण....’
उन्होंने अपने ट्वीट के साथ कुछ ऐसी तस्वीरें टैग की हैं जिनमें डा. अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त दिखाया गया है या उनका असम्मान किया जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी का एक ट्वीट भी टैग किया है, जिसमें उन्होंने कहा है, ‘जितना सम्मान हमारी सरकार ने बाबा साहब को दिया है, शायद ही किसी सरकार ने दिया हो.’ राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट कर वित्त मंत्री अरूण जेटली के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है. उन्होंने जेटली के एक ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं इसे सुनकर वास्तव में दुखी हूं. मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ उन्होंने जेटली के उस ट्वीट को टैग किया है जिसमें वित्त मंत्री ने यह जानकारी दी है, ‘मेरा गुर्दे संबंधित समस्याओं और कुछ संक्रमणों के लिए उपचार चल रहा है. परिणामस्वरूप वर्तमान में मैं घर पर नियंत्रित परिवेश में काम कर रहा हूं. मेरे उपचार की भावी दिशा मेरी चिकित्सा कर रहे चिकित्सक तय करेंगे.’मोदीजी, जिस दमनकारी विचारधारा से आप आते हैं वो दलितों और बाबासाहेब का सम्मान कभी कर ही नहीं सकती| भाजपा/RSS विचारधारा द्वारा बाबासाहेब के सम्मान के कुछ उदाहरण... pic.twitter.com/7QXCKUoGMe
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 6, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion