RSS Survey: राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव अभी लगभग डेढ़ साल दूर हैं, लेकिन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) अगले महीने से ही राजस्थान में अपनी सक्रियता बढ़ाने जा रहा है. संघ की अखिल भारतीय स्तर की प्रांत प्रचारक बैठक 7 से 9 जुलाई तक राजस्थान के झुनझुनू ज़िले में होने जा रही है. इस बैठक में सर संघ चालक डॉ. मोहन भागवत  (Mohan Bhagwat) समेत संघ के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.


ये बैठक अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक़ होने जा रही है और इसके एजेंडे को लेकर संघ की तरफ़ से बाक़ायदा वक्तव्य भी जारी किया गया है. अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर के मुताबिक़ यह बैठक संघ से जुड़े विषयों को लेकर हो रही है. इसमें संघ के प्रशिक्षण वर्ग ‘संघ शिक्षा वर्ग ‘ वृत एवं समीक्षा और आगामी वर्ष की कार्य एवं प्रवास योजना पर चर्चा होगी. तीन दिन की इस बैठक में संघ के तमाम पदाधिकारी भाग लेंगे. लेकिन अहम बात ये है कि संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत इस बैठक के एक सप्ताह पहले से ही राजस्थान आ जाएंगे. इस दौरान भागवत का चुरु और झनझुनू समेत कई जगह प्रवास कार्यक्रम रहेगा.


चुनाव के मद्देनजर संघ कराएगा सर्वे


जानकार सूत्रों के मुताबिक़ संघ प्रमुख का राजस्थान के प्रवास यहां अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिहाज़ से काफ़ी अहम है. ऐसी सम्भावना जताई जा रही है कि संघ समाज के विभिन्न वर्गों से चर्चा कर चुनाव पूर्व सर्वे का काम शुरू करने जा रहा है. संघ से जुड़े सभी संगठनों को इस सर्वे कार्य से जोड़ा जाएगा और सर्वे के फ़ीड बैक के आधार पर संघ की तरफ़ से बीजेपी के आला नेताओं को राजस्थान के राजनीतिक परिदृश्य, सम्भावित प्रत्याशियों और पार्टी के ज़मीनी हालात का फ़ीड बैक दिया जाएगा.


200 संगठनों का लिया जाएगा फीडबैक


बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष और संघ प्रमुख भागवत की राजस्थान में होने वाली सम्भावित मुलाक़ात को भी इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि यह सर्वे क्षेत्र, प्रांत, विभाग, जिला, तहसील, नगर, खण्ड, मण्डल, गांव स्तर तक होगा. इसके तहत सर कार्यवाह, मुख्य  र्शिक्षक, घटनायक, स्वयंसेवक अपने-अपने स्तर पर लोगों की नब्ज टटोलेंगे. शाखाओं के जरिए आने वाली जानकारी के साथ ही संघ से जुड़े करीब 200 संगठनों का भी फीडबैक लिया जाएगा.


ये संगठन तैयार करेंगे रिपोर्ट


संघ से जुड़े इन सभी संगठनों जैसे भारतीय किसान संघ (Indian Farmers Association), मजदूर संघ, सेवा भारती, राष्ट्र सेविका समिति, एबीवीपी (ABVP), वीएचपी, हिन्दू स्वयंसेवक संघ, स्वदेशी जागरण मंच, वनवासी कल्याण परिषद, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, बजरंग दल, लघु उद्योग भारती, भारतीय विचार केन्द्र, विश्व संवाद केन्द्र, सिख संगत, हिन्दू जागरण मंच, विवेकानन्द केन्द्र समेत अलग-अलग संगठनों के माध्यम से पूरी रिपोर्ट तैयार होगी. इसी रिपोर्ट के आधार पर संघ की तरफ़ से फ़ीड बैक रिपोर्ट (Feedback Report) बनाई जाएगी.


ये भी पढ़ें: Jaipur News: अगले महीने जयपुर में बैठक करने जा रहा संघ, पैगंबर-ज्ञानवापी विवाद पर चर्चा हो सकती है चर्चा


ये भी पढ़ें: RSS दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, UP ATS की जानकारी पर तमिलनाडु पुलिस ने दबोचा