Indresh Kumar In Jammu: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ प्रचारक और नेता इंद्रेश कुमार (Indresh Kumar) शनिवार को जम्मू पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) से मुलाकात की और जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बात की. मनोज सिन्हा से मुलाकात करने के बाद इंद्रेश कुमार ने प्रेस वार्ता भी की. उन्होंने कैलाश मानसरोवर का मुद्दा भी उठाया.
'चीन ने कोविड नाम का वायरस बनाया'
आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि कैलाश मानसरोवर (Kailash Mansarovar) भारत का है और उसे भारत का होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत में मुख्य तौर पर यही धारणा है. इंद्रेश यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि चीन ने कोविड (Covid) नाम का वायरस बनाया और 8,00,000 लाख लोगों की जान ले ली. वहीं इस दौरान भारत रक्षक के रूप में सामने आया. इंद्रेश कुमार ने कहा कि चीन के लिए भारत सबसे बड़ी चुनौती है.
इंद्रेश कुमार के निशाने पर पाक
आरएसएस प्रचारक ने चीन के साथ-साथ पाकिस्तान (Pakistan) को भी निशाने पर लिया. इंद्रेश कुमार ने कहा कि पिछले 75 सालों में पाकिस्तान में एक ऐसा सप्ताह नहीं रहा, जो शांति से गुजरा हो. इंद्रेश कुमार ने इस दौरान जनता से पीओके और कैलाश मानसरोवर को लेकर प्रार्थना करने का आह्वान भी किया. उन्होंने कहा, "मैं आम जनता से अपील करता हूं कि वह रोजाना यह प्रार्थना करें कि पीओके और कैलाश मानसरोवर भारत में मिले.
घाटी के नेताओं पर बरसे इंद्रेश कुमार
इंद्रेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) का मुद्दा भी उठाया और घाटी के नेताओं पर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के घाटी में पुनर्वास पर कश्मीरी नेता कोई बयान नहीं देते. कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग यह लोग कोई बयान नहीं देते.
इंद्रेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर जुल्म लगातार जारी है. यह अत्याचार केवल हिंदू और सिखों पर नहीं, बल्कि दूसरे धर्मों के लोगों पर भी हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो इस्लाम के माइनॉरिटी ग्रुप्स हैं उन पर भी पाकिस्तान में लगातार जुल्म हो रहे हैं.