वाराणसी: कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और इसके प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आरएसएस सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. मोहन भागवत इस समय वाराणसी की पांच दिन की यात्रा पर हैं जहां वे 15-20 फरवरी तक स्वयंसेवकों के साथ संवाद करेंगे.


जज लोया मामले में आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

भागवत के वाराणसी पहुंचने पर कांग्रेस ने भारी विरोध किया और आरोप लगाया कि आरएसएस सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. भागवत बनारस के बदलापुर में ट्रेड फैसिलेशन सेंटर में एक शाखा को भी संबोधित करेंगे.

पकौड़ा बेचने लायक हैं वो युवा जो एक लड़की के आंख मारने पर उसे फॉलो करते हैं- BJP नेता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे 18 फरवरी को आरएसएस संवादसत्र में हिस्सा ले सकते हैं. इस दौरान कार्यक्रम में वरिष्ठ आरएसएस नेता दत्तात्रेय होसबाले, इंद्रेश कुमार, सुरेश सोनी आदि भी मौजूद रहेंगे.

दिल्ली: JNU में देर रात 75 फीसद अटेंडेंस के नियम के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन

अठारह फरवरी को आरएसएस प्रमुख संपूर्णानंद संस्कृत विश्विद्यालय में संघ समागम में संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के 1300 से अधिक प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे.