RSS के विचारक बोले- ‘बंगाल, बिहार, झारखंड-ओडिशा के कुछ हिस्सों को ग्रेटर बांग्लादेश बनाने की साजिश’
नंद कुमार ने दावा किया है कि बंगाल का रंग बदला जा रहा है. एक खास धर्म के लोगों को लाकर बसाया गया है. पाठ्यक्रमों से हिंदुओं से जुड़े शब्द बदले जा रहे हैं. हिंदुओं के त्यौहारों पर रोक लगाई जा रही है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचारक जे नंद कुमार ने एक बड़ा दावा करके नई बहस छेड़ दी है. जे नंद कुमार ने दावा किया है कि पूर्वोत्तर के राज्य, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों को बांग्लादेश में मिलाकर ग्रेटर इस्लामिक बांग्लादेश बनाने की साजिश हो रही है.
दंगों के पीछे केरल के ट्रेंड बौद्धिक लोग- नंद कुमार
जे नंद कुमार ने कहा है, ‘’आज देश में हिंदुत्व और हिन्दू शब्द को जानबूझकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. हिंदुत्व का मतलब सिर्फ हिन्दू धर्म नहीं होता. आज पश्चिम बंगाल और केरल में हिंदूओं पर खतरा मंडरा रहा है. पश्चिम बंगाल में सामाजिक बदलाव हो रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘’आज नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरुद्ध जो भी दंगे हो रहे हैं, उसके पीछे केरल के ट्रेंड बौद्धिक लोग काम कर रहे हैं.
देश को तोड़ने में जुटी हुई है ब्रेक इंडिया ब्रिगेड- नंद कुमार
नंद कुमार ने आगे कहा, ‘’ब्रेक इंडिया ब्रिगेड देश को तोड़ने में जुटी हुई है. मुख्यमंत्री भी इसके लिए जिम्मेदार हैं. देश में देश के भीतर ही युद्ध छेड़ने की कोशिश की जा रही है. 'Hindutva For The Changing Times' किताब में कुछ भी भावनाओं में बहकर नहीं लिखा गया बल्कि तथ्यों और आंकड़ों के हिसाब से लिखा गया है.’’
पाठ्यक्रमों से हिंदुओं से जुड़े शब्द बदले जा रहे हैं- नंद कुमार
नंद कुमार ने दावा किया, ‘’बंगाल का रंग बदला जा रहा है. एक खास धर्म के लोगों को लाकर बसाया गया है. पाठ्यक्रमों से हिंदुओं से जुड़े शब्द बदले जा रहे हैं. हिंदुओं के त्यौहारों पर रोक लगाई जा रही है. एक स्ट्रेटेजिक मोमेंट के तहत पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा, मेघालय के साथ ही बिहार, झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों को मिलाकर ग्रेटर इस्लामिक बांग्लादेश बनाने की कोशिश की जा रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘’ऐसे राजनेताओं को देश के बारे में सोचने की जरूरत है.’’
बता दें कि जे नंदकुमार ने अपनी किताब में जिन छह राज्यों को मिलाकर ग्रेटर इस्लामिक बांग्लादेश की साजिश का दावा किया है, उनमें से पश्चिम बंगाल वो राज्य है जहां संघ और बीजेपी को अपने प्रचार प्रसार के लिए सबसे ज्यादा संघर्ष करना पड़ रहा है. 2014 के आम चुनाव में ममता की तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में बीजेपी की विजय रथ रोका था लेकिन पिछले साल हुए आम चुनाव में बीजेपी बंगाल की 40 में से 18 सीट जीतने में कामयाब हुई थी.
यह भी पढें-
ABP न्यूज से बोले अमित शाह- ‘नागरिकता कानून का विरोध राजनीतिक, जागे हुओं को जगाना मुश्किल’
अमेरिका को पाकिस्तान से खतरा, कहा- उनके एयर स्पेस में न उड़ाए विमान, आतंकी बना सकते हैं निशाना
कोटा: बच्चों की मौत पर बोले CM गहलोत- 'CAA विवाद से ध्यान हटाने के लिए उठाया जा रहा है मुद्दा'