केरल के पलक्कड़ में शनिवार दोपहर एक घटना में आरएसएस के एक नेता की हत्या कर दी गई. आरएसएस नेता की पहचान पूर्व शारीरिक शिक्षण प्रमुख श्रीनिवासन के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल श्रीनिवासन को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.


हमलावरों के एक गुट ने तलवार और अन्य हथियारों से श्रीनिवासन पर हमला किया. श्रीनिवासन की पलक्कड़ एसके मोटर्स नाम से दुकान है. आज दोपहर जब वे दुकान पर थे, तब बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. घायल अवस्था में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.


श्रीनिवासन के शरीर पर चोट के निशान


चश्मदीद वासुदेवन का कहना है कि हमलावरों के हाथों में कुल्हाड़ी थी और श्रीनिवासन के शरीर पर चोट के निशान थे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है. वारदात दोपहर करीब एक बजे की है.


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गिरोह में पांच हमलावर थे. वे तीन वाहनों से मौके पर पहुंचे और दुकान में घुसकर श्रीनिवासन पर बेरहमी से हमला किया. उन पर चाकू से वार किया गया, जिसके कई निशान शरीर पर थे. श्रीनिवासन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व शारीरिक शिक्षण प्रमुख थे.


पीएफआई के नेता की हुई थी हत्या


इससे कुछ घंटे पहले यहां पास के एक गांव में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक नेता की हत्या का मामला सामने आया था. 43 वर्षीय सुबैर की जिले के एलाप्पल्ली में कथित तौर पर उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह शुक्रवार दोपहर एक मस्जिद में नमाज अदा कर घर लौट रहे थे. वहीं, आरएसएस नेता पर हुए हमले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी ने आरोप लगाया कि श्रीनिवासन की हत्या के पीछे पीएफआई की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) है.


ये भी पढ़ें-


By-Polls Results: आसनसोल से शत्रुघ्न, बालीगंज में बाबुल सुप्रियो ने मारी बाजी, ममता ने यूं दी बधाई


शंघाई में कोरोना ने मचाई तबाही, एक दिन में 24000 से ज्यादा मरीज मिले, कई घरों में खाने का संकट