दिल्ली: अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की पूर्व संध्या तक संघ परिवार मुस्लिम समाज को विश्वास में लेने के लिए लगातार संवाद करता रहा. शुक्रवार देर शाम को संघ के सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल ने मुस्लिम समाज के प्रोफेशनल युवाओं से संवाद किया. संवाद के दौरान डॉ कृष्ण गोपाल ने कहा कि आप देशहित मे भूमिका अदा कीजिये. देश को आपकी जरूरत है. इसलिये जिसके दिल में देश हैं हम उसके पास जाने को तैयार हैं. दोनों अपने अपने सुख-दुख शेयर करें जिससे सद्भावना के साथ विश्वास क़ायम हो सके. और मज़बूत देश के लिये काम किया जा सके.


दरअसल शनिवार सुबह 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट ऐतिहासिक अयोध्या मामले पर अपना आदेश सुनाएगा. इससे पहले सुनवाई पूरी होने के बाद से संघ और बीजेपी देशभर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बैठकें कर रही है. संघ परिवार की ओर से सबसे ज्यादा मुस्लिम समाज के बड़े नेताओं, संगठनों और धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर संवाद किया गया. सभी बैठकों में एक ही बात की गई कि फैसला चाहे जो भी हो, उसका सब सम्मान करें और किसी भी तरह के विवाद से बचा जाए. शुक्रवार देर शाम दिल्ली के नेहरू म्यूजियम में भी संघ के सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल ने मुस्लिम समाज के करीब 50 प्रोफेशनल युवकों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 800 सालों से दोनों के बीच संवाद नहीं हुआ. लेकिन देश हित में संघ ने ये पहल की है. युवा इसमें बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. इस दौरान वहां मौजूद युवकों ने अपनी बात रखी. ज्यादातर युवकों ने इसे सकारात्मक पहल करार दिया.