'पलायन के समय RSS ने भी की थी मुस्लिमों की मदद', ‘द कश्मीर फाइल्स’ के विवाद पर बोले RSS नेता
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए RSS के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य राम माधव ने कहा कि संघ का वृहद मिशन देश के लोगों को एकजुट करना है.
RSS leader On Kashmiri Files: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार ने शुक्रवार को कहा कि RSS ने न केवल कश्मीरी हिंदुओं बल्कि मुस्लिमों की भी मदद की थी जब उन्होंने 1990 के दशक में आतंकवाद का दंश झेला था. कुमार ने कहा कि जब 1990 के दशक में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद चरम पर था तो आरएसएस ने ‘‘कई आयामों’’ पर काम किया था जिसमें इस क्षेत्र को सेना को सौंपने के लिए सरकार पर दबाव बनाने से लेकर ‘‘कश्मीर को बचाने’’ के वास्ते देशव्यापी जागरूकता फैलाना और घाटी में ‘‘सामान्य नागरिक समाज’’ की मदद करना शामिल था.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने मुस्लिमों की मदद करने का काम भी शुरू किया था जब आतंकवादियों ने कश्मीर से हिंदुओं के निर्वासन के बाद उन्हें निशाना बनाना शुरू किया था.’’ RSS के संयुक्त महासचिव कुमार ‘कन्फ्लिक्ट रेजोल्यूशन-द आरएसएस वे’ नाम की किताब के विमोचन के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद RSS के खिलाफ एक गलत धारणा बनायी गयी कि यह फासीवादी और हिंदू चरमपंथी संगठन है और ऐसा ‘‘पारिस्थितिकी तंत्र’’ संघ के बारे में अब भी ‘‘गलत सूचनाएं’’ फैला रहा है.
संघ का मिशन देश के लोगों को एकजुट करना है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए RSS के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य राम माधव ने कहा कि संघ का वृहद मिशन देश के लोगों को एकजुट करना है. उन्होंने कहा कि आरएसएस की आलोचना की जाती है क्योंकि ‘‘यह आज एक कामयाब और प्रभावशाली संगठन है.’’ बाद में कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बातचीत में माधव ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि यह मौजूदा पीढ़ी के समक्ष सच सामने लाने की कोशिश है ताकि उन्हें याद रहे कि 1990 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के साथ क्या हुआ था.
ये भी पढ़ें: