RSS Meeting In Kerala: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कोलकाता रेप मर्डर केस का जिक्र किया. पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने पर उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह से राज्य सरकार का मामला है. उन्होंने कहा, 'किसी भी लोकतंत्र में किसी भी सरकार को अस्थिर नहीं करना चाहिए लेकिन किसी भी सरकार को कानून के हिसाब से चलना चाहिए.'


केरल के पलक्कड़ में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक सोमवार (02 सितंबर) को खत्म हो रही है. अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने पत्रकारों से बात करते हुए जानकारी दी कि इस बैठक में पश्चिम बंगाल की दुर्भाग्यपूर्ण घटना समेत अन्य मुद्दों पर भी गंभीर चर्चा की गई. 


कोलकाता रेप मर्डर केस पर क्या कहा?


सुनील आंबेकर ने बताया कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की घटना पर बैठक में चिंता और दुख व्यक्त किया गया. उन्होंने कहा, 'बैठक में इस पर भी चर्चा की गई कि इस तरह की घटनाएं लगातार क्यों बढ़ती जा रही हैं. राज्य सरकार को ऐसे मामलों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरुरत है.'


कैसे रुकेंगी रेप जैसी घटनाएं?


सुनील आंबेकर ने कहा, 'बैठक में बंगाल जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के पांच कार्यों को बढ़ाने पर चर्चा हुई जो प्रभावी रह सकते हैं. लीगल रेमेडीज, लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा जागरुकता फैलाकर, परिवारों में संस्कार को बेहतर ढंग से देकर, शिक्षा व्यवस्था में सेंसिटिविटी की बढ़ोतरी करके और महिलाओं में आत्मरक्षा की व्यवस्था बढ़ाकर रेप जैसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है.'


धर्मपरिवर्तन पर क्या कहा?


तमिलनाडु में धर्मपरिवर्तन के मामले पर सुनील आंबेकर ने कहा कि हमें पता चला है कि तमिलनाडु में ऐसा हो रहा है तो हम रिपोर्ट को देख रहे हैं और भविष्य में उस हिसाब से कार्यप्रणाली तय करेगें. उन्होंने बताया कि बैठक में किसान संस्था के प्रतिनिधि भी थे और उनकी बातों को भी सुना गया है.


ये भी पढ़ें: 'चुनावी लाभ के लिए ना हो जातीय जनगणना, हिंदू धर्म में ये संवेदनशील मामला', RSS का बड़ा बयान