'भारत के बॉर्डर पर मुस्लिमों की जनसंख्या बढ़ रही', RSS के मुखपत्र में चौंकाने वाला दावा
RSS On Population: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ी मैगजीन ऑर्गेनाइजर वीकली ने बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताते हुए मुस्लिम आबादी का जिक्र किया है.
RSS On Muslim Population: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ी मैगजीन ऑर्गेनाइजर वीकली (Organiser Weekly) ने बड़ा दावा किया. ऑर्गेनाइजर ने अपने संपादकीय में लिखा कि भारत के बॉर्डर एरिया पर मुस्लिमों की जनसंख्या बढ़ रही है. ऐसे में एक व्यापक राष्ट्रीय जनसंख्या नियंत्रण नीति की जरूरत है.
ऑर्गेनाइजर वीकली ने अपने संपादकीय में लिखा, ‘‘राष्ट्रीय स्तर पर जनसंख्या स्थिर होने के बावजूद, यह सभी धर्मों और क्षेत्रों में समान नहीं है. कुछ क्षेत्रों, खासकर बॉर्डर एरिया में मुस्लिम आबादी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.’’
मैगजीन में दावा किया गया है कि पश्चिम बंगाल, बिहार, असम और उत्तराखंड जैसे सीमावर्ती राज्यों में सीमाओं पर अवैध विस्थापन की वजह से अप्राकृतिक तरीके से जनसंख्या बढ़ रही है. इसमें आगे कहा गया है कि पश्चिम और दक्षिण के राज्य जनसंख्या नियंत्रण उपायों को लागू करने में अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें जनगणना के बाद आबादी में बदलाव होने पर संसद में कुछ सीट कम होने का डर है.
राहुल गांधी और ममता बनर्जी का किया जिक्र
ऑर्गेनाइजर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. मैगजीन ने संपादकीय में लिखा, ‘‘राहुल गांधी जैसे नेता हिंदू भावनाओं का अपमान कर सकते हैं. ममता बनर्जी इस्लामवादियों के महिलाओं पर किए गए अत्याचारों को स्वीकार करते हुए भी मुस्लिम कार्ड खेल सकती हैं और द्रविड़ पार्टियां सनातन धर्म को गाली देने में गर्व महसूस कर सकती हैं, क्योंकि उन्हें जनसंख्या असंतुलन के कारण विकसित तथाकथित अल्पसंख्यक वोट बैंक के एकजुट होने पर भरोसा है.’’
इसमें आगे कहा गया, ‘‘ ऐसे में हमें यह सुनिश्चित करने के लिए नीतियों की जरूरत है कि जनसंख्या वृद्धि से किसी एक धार्मिक समुदाय या क्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े.''
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- Kerala News: केरल में RSS के नेता ने थामा सीपीआई का दामन, पार्टी में मचा बवाल तो सफाई में कही ये बात