RSS Headquarter Blast Threat: नागपुर के आररएसएस मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसको देखते हुए पुलिस शनिवार (31 दिसंबर) को को सुरक्षा बढ़ा दी गई.
पुलिस ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने आररएसएस मुख्यालय को बम से उड़ा देने की धमकी दी. डीसीपी, जोन तीन, गोरख भामरे ने कहा, ‘‘पुलिस नियंत्रण कक्ष में दोपहर एक बजे एक फोन आया. एक व्यक्ति ने महल इलाके में आरएसएस हेडक्वार्टर को बम से उड़ाने की धमकी दी.’’
पुलिस ने क्या कहा?
डीसीपी गोरख भामरे ने बताया कि बम जांच एवं निरोधक दस्ते (BDDS) और श्वान दस्ते को बुलाया गया और परिसर की गहन जांच की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला डीसीपी ने कहा कि एहतियात के तौर पर गश्त तेज कर दी गई है. पुलिस फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान करने के लिए जांच कर रही है. फिलहाल आरएसएस ने पूरे मामले पर कुछ नहीं कहा है.
मुंबई में कई जगह विस्फोट की थी धमकी
बता दें कि मुंबई में नववर्ष की पूर्व संध्या पर कुछ जगहों पर बम विस्फोट करने की धमकी देने के आरोप में भी शनिवार (31 दिसंबर) को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी नरेंद्र कावले को मध्य मुंबई के धारावी से शुक्रवार रात 8.56 बजे से 9.20 बजे के बीच पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर बम विस्फोट की धमकी देने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि कावले ने कथित तौर पर नियंत्रण कक्ष को फोन कर बताया था कि शुक्रवार रात और शनिवार को शहर में तीन से चार जगहों पर विस्फोट होंगे. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया कावले ने शराब के नशे में फोन किया. फोन कॉल मिलने के बाद पुलिस ने मध्य मुंबई के धारावी में मोबाइल नंबर का पता लगाया और कावले को गिरफ्तार कर लिया.