'PoK हमारा है और फिर से हमारा होना चाहिए...', RSS नेता इंद्रेश कुमार ने दिया बयान
Indresh Kumar Statement: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यक्रम के दौरान इंद्रेश कुमार ने रंगों को लेकर बयान देते हुए कहा कि ऐसा कोई भी रंग नही है, जो मालिक को प्यारा न हो.
Indresh Kumar Statement On PoK: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार (Indresh Kumar) एक बार फिर से अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. कल शुक्रवार (23 दिसंबर) को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) के 21वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से बलूचिस्तान और सिंध जैसे हिस्से अलग हो सकते है. वहां के लोग पाकिस्तान से अलग होने की बात कर रहे हैं और इसके लिए लगातार आंदोलन भी कर रहे हैं.
RSS नेता ने यह भी कहा कि अगर लोग कट्टरता के भाव से सोचते हैं तो उत्तर भी बदल जाते हैं और अगर ईमान से सोचते हैं तो सच नजर आता है. उन्होंने एक आर्टिकल के बारें में भी जिक्र किया. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के माता सुंदरी रोड स्थित ऐवान-ए-गालिब सभागार में किया गया था.
रंगों को लेकर बयान
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यक्रम के दौरान इंद्रेश कुमार ने रंगों को लेकर बयान देते हुए कहा कि ऐसा कोई भी रंग नहीं है जो मालिक को प्यारा न हो और ऐसा कोई भी रंग नही है जिसे कोई भी इंसान कभी न कभी पहनता न हो. PoK को टारगेट करते हुए उन्होंने कहा कि जब कभी भी पाकिस्तान के अंदर झगड़ने वाले नारे लगते हैं तो 'कश्मीर के बिना पाकिस्तान अधूरा' का नारा लगता है. उन्होंने कहा कि हम हिन्दुस्तानियों का फर्ज बनाता है कि हम भी कह दें लाहौर-कराची के बिना हिन्दुस्तान अधूरा है और अब मस्जिद, मदरसे और सभा में यह बोलने में क्या तकलीफ है?
'कैलाश मानसरोवहर हमारा है'
इंद्रेश कुमार ने गालिब सभागार में आयोजित समारोह में पाकिस्तान को निशाना बनाते हुए कहा, "हमें अपने वतन से मोहब्बत है, तुम्हें अपने वतन से मोहब्बत है. तुम अगर हमारी मोहब्बत पर डाका डालोगे तो फिर तुम्हें भी आइना दिखाना पड़ेगा". इंद्रेश कुमार ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के 20 साल की विजय गाथा समारोह के दौरान कहा, ''हमें यह कहने में क्या समस्या है- नानकाना साहब, शारदापीठ, लाहौर, कराची के बिना हिन्दुस्तान भी अधूरा है और यह सच भी है. उन्होंने कहा, ''कैलाश मानसरोवहर हमारा है, फिर से हमारा होना चाहिए.''
ये भी पढ़ें: Weather Update: उत्तर भारत में जारी रहेगा शीतलहर का कहर, चल सकती हैं तेज सर्द हवाएं, जानें मौसम का पूरा हाल