RSS On BJP: क्या बीजेपी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी से नाराज है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ? आ गया RSS का रिएक्शन
RSS On Narendra Modi: लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद से ये अटकलें लगाई जाने लगी कि बीजेपी और आरएसएस में सब कुछ सही नहीं है. अब खुद ने अपने बयान में सब कुछ साफ किया है.
RSS On Narendra Modi: इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपने दम पर बहुमत लाने में नाकाम रहा. उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में खासकर बीजेपी को ज्यादा नुकसान हुआ. चुनाव के नतीजों के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने मणिपुर को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा होने लगी कि आरएसएस बीजेपी से नाराज चल रही है. इस बीच आरएसएस ने सभी अटकलों को खारिज किया है.
पीएम मोदी ने कोई नाराजगी नहीं- RSS
सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की ओर से कहा गया कि वह सरकार अथवा पीएम नरेंद्र मोदी से नाराज नहीं हैं. आरएसएस ने कहा, "मणिपुर को लेकर पहले भी संघ की तरफ से बयान दिए जा चुके हैं. सरकार या प्रधानमंत्री को लेकर कुछ नहीं कहा गया."
मणिपुर हिंसा पर बोले थे भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत अभी पांच दिन की यात्रा पर गोरखपुर में हैं, जहां उन्होंने कई कर्यक्रमों में हिस्सा लिया. बीते दिनों मणिपुर हिंसा को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि मणिपुर पिछले एक साल से हिंसा की आग में झुलस रहा है. उन्होंने कहा था, "मणिपुर पिछले एक साल से शांति स्थापित होने की प्रतीक्षा कर रहा है. पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति पर प्राथमिकता के साथ विचार किया जाना चाहिए."
इंद्रेश कुमार ने बीजेपी को अहंकारी बताया
इसके बाद आरएसएस के इंद्रेश कुमार ने शुक्रवार (14 जून) को सत्तारूढ़ बीजेपी को अहंकारी बताया. उन्होंने कहा, जो पार्टी राम की पूजा करती थी, वह अहंकारी हो गई, ऐसे में 2024 के चुनाव में वह सबसे बड़ी पार्टी बन तो गयी, लेकिन जो उसे सत्ता (अकेले पूर्ण बहुमत) मिलनी चाहिए थी, उसे भगवान राम ने अहंकार के कारण रोक दिया." उन्होंने इंडिया गठबंधन को भी राम विरोधी कहा है. हालांकि आरएसएस ने उनके बयान से किनारा कर लिया.
सूत्रों के मुताबिक इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन इतना खराब क्यों रहा इसे लेकर आरएसएस अगले महीने केरल में समन्वय बैठक करने वाली है. इस बैठक में बीजेपी सहित सभी संघ के बड़े पदाधिकारी पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें : Giorgia Meloni Welcomes PM Modi: इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस तरह किया स्वागत, देखिए वीडियो