नागपुर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेता मनमोहन वैद्य ने कहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी संघ के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं. आरएसएस के सदस्यों ने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया था.
वैद्य ने कहा, “राहुल गांधी आरएसएस के बारे में नहीं जानते हैं और न ही उन्होंने संघ को समझने की कोशिश की. यहां तक कि वह भारत के इतिहास के बारे में भी कुछ नहीं जानते हैं.”
उन्होंने कहा, “हालांकि समाज आरएसएस के साथ आ रहा है. आरएसएस लगातार बड़ा होता जा रहा है और कांग्रेस का आधार छोटा होता जा रहा है.”
बता दें कि जेडीयू के बागी नेता शरद यादव की ओर से आयोजित विपक्षी पार्टियों की बैठक में राहुल ने आरएसएस पर हमला बोला था. राहुल गांधी ने आरएसएस की देशभक्ति पर कड़ा हमला करते हुए कहा था कि इस संगठन ने तब तक तिरंगे को नहीं अपनाया, जब तक सत्ता नहीं मिली.
राहुल गांधी ने आरएसएस के देश को देखने के नजरिए पर भी सवाल किया था और कहा था, “देश को देखने को दो तरीके होते हैं, ये देश मेरा है, एक कहता है कि मैं इस देश का हूं, ये फर्क है हममें और आरएसएस में. आरएसएस कहता है कि ये देश हमारा है. तुम इसके नहीं हो. गुजरात में दलितों की पिटाई की और कहा कि ये देश हमारा है, तुम इसके नहीं हो.”
RSS ने तब तक तिरंगे को नहीं अपनाया, जब तक सत्ता नहीं मिली: राहुल गांधी