मीटिंग में ऐसा क्या हुआ RSS की जमकर तारीफ करने लगे शरद पवार, ये रहा उनका बयान
Sharad Pawar: शरद पवार ने RSS की विचारधारा के प्रति समर्पण की सराहना की. इस दौरान उन्होंने पार्टी संगठन में बदलाव के भी संकेत दिए.
Sharad Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार (9 जनवरी) को विचारधारा के प्रति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पण को लेकर उसकी प्रशंसा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए 50 प्रतिशत टिकट नए चेहरों को देगी.
उन्होंने अपनी पार्टी से आग्रह किया कि वह भी समाज सुधारकों शाहू महाराज, महात्मा फुले, बी आर आंबेडकर एवं राजनीतिक दिग्गज यशवंतराव चव्हाण के प्रगतिशील विचारों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के साथ अपने कार्यकर्ताओं का आधार तैयार करे.
'RSS के पास हैं प्रतिबद्ध कार्यकर्ता'
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दक्षिण मुंबई में एक सभा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पास प्रतिबद्ध कार्यकर्ता हैं जो हिंदुत्व संगठन की विचारधारा के प्रति अटूट निष्ठा दिखाते हैं और किसी भी कीमत पर अपने मार्ग से विचलित नहीं होते.
शरद पवार ने कहा, "हमारे पास भी ऐसा काडर आधार होना चाहिए जो छत्रपति शाहू महाराज, महात्मा फुले, बीआर आंबेडकर और यशवंतराव चव्हाण की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध हो."
बताया विधानसभा चुनाव में हार का कारण
उन्होंने महाराष्ट्र में नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की करारी हार के बारे में कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव में सफलता के बाद हम लापरवाह हो गए थे, जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन (भाजपा नीत महायुति) ने संसदीय चुनावों में अपनी हार को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए.’उन्होंने कहा कि पार्टी ओबीसी को यह नहीं बता पाई कि उसने उनके उत्थान के लिए क्या किया.
दिए पार्टी संगठन में बदलाव के संकेत
इस दौरान उन्होंने कहा घोषणा कि उनकी पार्टी आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए 50 प्रतिशत टिकट नए चेहरों को देगी. संगठन में भी बदलाव किये जाएंगे, ताकि पार्टी आने वाले समय में और ज्यादा मजबूत हो सके.