विवादित बयान देने वाले नेता को RSS ने पद से हटाया
नई दिल्ली: केरल के सीएम की हत्या पर 1 करोड़ के इनाम करने वाले उज्जैन के कुंदन चंद्रावत को आरएसएस ने महानगर प्रचार प्रमुख के पद हटा दिया है.
आरएसएस ने बयान जारी कर कहा, ''उज्जैन में जनाधिकार समिति के धरने में विवादित बयान देने के कारण संघ के बारे में भ्रम का निर्माण हुआ है. इसलिए भाषण देने वाले कुंदन चंद्रावत को दायित्व से मुक्त किया जाता है.''
आपको बता दें कि डॉक्टर कुंदन चंद्रावत ने केरल के सीएम की हत्या करने वाले को 1 करोड़ रुपये इनाम देने का एलान किया था. दरअसल केरल में आरएसएस कार्यकर्ताओं की हो रही हत्या के विरोध में पिछले दो दिनों से प्रदर्शन हो रहा है. केरल में सीपीएम और आरएसएस कार्यकर्ताओं के बीच तीन दशकों से ज्यादा से झगड़ा चल रहा है.
आरएसएस का आरोप है कि सीपीएम के सत्ता में आने के बाद 8 महीने में 12 आरएसएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है. आरएसएस का आरोप है कि केरल में पिछले 20 सालों में उनके 250 कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है.