RSS In Rajasthan: राजस्थान के जयपुर में इन दिनों संघ का कार्यक्रम चल रहा है, इसमें शिरकत करने के लिए RSS के सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले भी पहुंचे हुए हैं. यहां उन्होंने कहा कि भारत में गौ-मांस खाने वालों की भी घर वापसी हो सकती है, क्योंकि भारत में रहने वाला हर व्यक्ति जन्म से हिंदू है. 


सरकार्यवाहक ने कहा कि भारत में रहने वाली 600 से अधिक जनजातियां कहती थीं कि हम अलग हैं, हिंदू नहीं हैं, भारत विरोधी ताकतों ने उनको उकसाया था, इस पर गोलवलकर जी ने कहा कि किसी के लिए भी दरवाजे बंद नहीं हैं, क्योंकि हम वसुधैव कुटुंबकम को मानते हैं. 


'दिमाग नहीं, दिल चाहिए'
सरकार्यवाहक ने आगे कहा कि संघ को समझने के लिए दिमाग नहीं, दिल चाहिए, केवल दिमाग से काम नहीं चलेगा, क्योंकि दिल और दिमाग बनाना ही संघ का काम है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि आज संघ का प्रभाव भारत के राष्ट्रीय जीवन में है.


'राष्ट्रवादी है संघ'
होसबोले ने कहा कि संघ न तो दक्षिणपंथी है और न ही वामपंथी है, बल्कि वह राष्ट्रवादी है. उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले सभी नागरिक हिंदू हैं, क्योंकि उनके पूर्वज हिंदू थे. उन्होंने कहा कि उनकी पूजा पद्धति अलग हो सकती है, लेकिन उन सभी का डीएनए एक है.


'भारत बनेगा विश्व गुरू'
सरकार्यवाहक ने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से ही भारत एक दिन विश्वगुरू बनकर दुनिया का नेतृत्व करेगा. उन्होंने कहा कि संघ भारत के सभी मतों और संप्रदायों को एक मानता है. होसबाले ने कहा कि देश में लोकतंत्र की स्थापना में आरएसएस की अहम भूमिका रही है. इस कार्यक्रम में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी नेता डॉ. महेश चन्द्र शर्मा, अशोक परनामी और गुलाबचंद कटारिया भी मौजूद थे.


'अगस्त 2026 तक बुलेट ट्रेन', अश्विनी वैष्णव बोले- दुनियाभर की ग्रोथ का इंजन बनेगा भारत