Jammu and Kashmir: कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) की पूर्व संध्या पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और आरएसएस (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले (Dattatreya Hosabole) देश पर सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को नमन करने के लिए जम्मू पहुंचे. इस अवसर पर होसबोले ने कहा कि देश की रक्षा करने में पुलिस सेना के साथ साथ यहां की आम जनता ने भी अपना योगदान दिया. जम्मू कश्मीर ने एक दृढ़ संकल्प के साथ हर परिस्थिति का सामना करने की प्रतिबाधितता दिखाई.


दत्तात्रेय होसबोले ने कहा, “महाराजा हरि सिंह के महान निर्णय (भारत के विलय) के बाद अब जम्मू कश्मीर के लोग गर्व से अपने आप को भारतीय कहते हैं. स्वंत्रत भारत का एक जन आंदोलन इसी बात से शुरू हुआ कि भारत का संविधान जम्मू कश्मीर में लागू हो. इस जन आंदोलन में हिस्सा लेने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी और प्रेम नाथ डोगरा को याद करना चाहिए.”


जम्मू कश्मीर के कई लोगों ने बलिदान दिया
दत्तात्रेय होसबोले ने कहा, “1947 में पाकिस्तान ने यहां आक्रमण किया जिसमें जम्मू कश्मीर के कई लोगों ने बलिदान दिया. पाकिस्तानी हमले के कारण प्रदेश का बड़ा हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में है.” उन्होंने कहा, “यहां के लोग भारत के कई हिस्सों में रह रहें है, जिन्होंने भारत के निर्माण कें योगदान में भूमिका निभाई.”


मिलिट्री कमांडर्स से भी मिलेंगे रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री जम्मू स्थित मिलिट्री कमांडर्स से मुलाकात भी करेंगे. फॉरवर्ड लोकेशन का दौरा कर ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लेंगे‌. उनके साथ थलसेना प्रमुख भी रहेंगे.


यह भी पढ़ें: 


RSS On Inflation: आरएसएस का बड़ा बयान- लोगों को सस्ते दामों पर चाहिए रोटी, कपड़ा और मकान


Monkeypox in Delhi: दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला केस आया सामने, हिमाचल से घूमकर आया था शख्स