नई दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने गुरुवार को कहा यदि कुछ पड़ोसी देश भारत को अपने दुश्मन के रूप में देखते हैं तो यह चिंता का विषय है और दोस्ती कभी एकतरफा नहीं हो सकती है. राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित एक कार्यक्रम में जोशी ने कहा कि समस्या तब और बढ़ जाती है जब भारत के साथ सीमाएं साझा करने वाले देश उसे अपना दुश्मन मानने लगते हैं.


जोशी ने कहा, ''समस्या तब बढ़ जाती है जब सीमावर्ती देश दुश्मन समझने लगते हैं. भारत ने कभी पाकिस्तान को अपना दुश्मन नहीं माना, लेकिन पाकिस्तान, भारत को अपन दुश्मन मानता है. चीन हमें कभी अपना दुश्मन नहीं मानता है, लेकिन वह जैसा व्यवहार करता है, ऐसा लगता है कि वह दुश्मन की तरह हमारे सामने खड़ा है.''


उन्होंने कहा, ''अगर पड़ोसी हमें दुश्मन समझते हैं तो यह चिंता का विषय है. मित्रता एकतरफा नहीं हो सकती है और भारत कभी मित्रता के रास्ते में किसी के लिए रोड़ा नहीं रहा. यह पूरी दुनिया को बताने की जरूरत है.''


लोकसभा चुनाव से पहले भारत-पाकिस्तान संबंधों में सुधार को लेकर नहीं होगी कोई बड़ी पहलः सूत्र