RSS Shakha In Every Village: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने रविवार (11 दिसंबर) को कहा, भारत के हर गांव में RSS की शाखा होनी चाहिए और उसके हर सदस्य को देश की प्रगति के लिए प्रयास करना चाहिए. संघ की असम इकाई के कार्यकर्ता शिविर के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत (Bhagwat) ने कहा कि मतभेदों के बावजूद सभी लोगों के लिए राष्ट्र प्राथमिकता है.


RSS के एक बयान के अनुसार, ‘‘उन्होंने (भागवत) कहा कि भारत के हर गांव में एक शाखा होनी चाहिए, क्योंकि समाज ने संपूर्ण तौर पर उसकी खातिर उसे (शाखा को) काम करने का अवसर दिया है. इसलिए स्वयंसेवकों को आगे बढ़कर समाज का नेतृत्व करना चाहिए.’’ भागवत जिस कार्यक्रम (तीन दिवसीय शिविर) में बोल रहे थे, वहां केवल RSS कार्यकर्ताओं को शामिल होने की अनुमति थी.


देश की तरक्की के लिए करना चाहिए काम


उन्होंने कहा, ‘‘भारत के गौरव और विरासत के प्रति पूर्ण निष्ठा के साथ स्वयंसेवकों को देश की तरक्की के लिए काम करना चाहिए.’’ भागवत ने कहा, ‘‘हम देश के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार रहना होगा. डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने मानव संसाधन विकसित करने के उद्देश्य से 1925 में RSS की स्थापना की थी. हमारे विचारों में भले ही भिन्नता हो, लेकिन हमारे मस्तिष्क में भिन्नता नहीं होनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि एक कमजोर समाज ‘राजनीतिक आजादी’ के फल का आनंद नहीं ले सकता.


भारत टूट जाए इसकी हो रही कोशिश


हाल ही में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था, कुछ क्रूर शक्तियां और उनके एजेंट आज भी इस कोशिश में लगे हुए हैं कि भारत टूट जाए और उसकी तरक्की न हो.


ये भी पढ़ें: 2000 Rupee Notes: कहां गायब हो गया 2000 रुपये का गुलाबी नोट? संसद में उठी नोट को वापस लेने की मांग