भोपाल: बदलते दौर के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी बदलाव आने लगा है. सोशल मीडिया से संघ को जोड़ने के लिए उनके सेवा विभाग ने भी 'सेवागाथा' नाम से वेबसाइट बनाई है. इस वेबसाइट को संघ के सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को समन्वय भवन में लॉन्च किया.


जोशी ने वेबसाइट के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि सेवागाथा की कहानियां संस्कार देंगी. कथाओं में तीन तत्वों की प्रधानता होती है. कथाएं ज्ञान बढ़ाती हैं, मनोरंजन करती हैं और संस्कार देती हैं. सेवा विभाग की वेबसाइट पर सेवाकार्यो की जो कहानियां प्रकाशित होंगी, वे ज्ञानवर्धन और मनोरंजन से अधिक संस्कार देने का काम करेंगी, ताकि समाज के अन्य लोग, जिनके भीतर संवेदनाएं हैं, लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित हो सकें. यही सेवागाथा की सफलता भी होगी.


सेवागाथा वेबसाइट में संघ के स्वयंसेवकों के किए जा रहे कामों की जानकारी दी जाएगी. लॉन्च कार्यक्रम में संघ के मध्यभारत प्रांत के संघचालक सतीश पिंपलीकर और सह प्रांत संघचालक अशोक पाण्डे उपस्थित रहे.